#1.रेसलमेनिया 32
रेसलमेनिया 32 के WWE इतिहास के सबसे बड़ा रेसलमेनिया इवेंट होने की उम्मीद थी। कंपनी ने इस शो के लिए जॉन सीना vs द अंडरटेकर और ट्रिपल एच vs द रॉक जैसे मैचों को प्लान कर रखा था। हालांकि, द रॉक एक अंजान कारण की वजह से मैच नहीं लड़ पाएं।
यहीं नहीं, इसके बाद सैथ रॉलिंस, स्टिंग, रैंडी ऑर्टन जैसे मेन इवेंट सुपरस्टार्स चोटिल होकर रेसलमेनिया से बाहर हो गए थे। इसके अलावा जॉन सीना भी शोल्डर इंजरी के कारण इस शो का हिस्सा नहीं बन पाएं। हालांकि, वह इस शो में दिखाई जरुर दिए लेकिन WWE को फिर भी नुकसान उठाना पड़ा। इन सब के अलावा नेविल और सिजेरो जैसे टैलेंट्स भी इंजरी के कारण इस शो का हिस्सा नहीं बन पाएं।
आपको बता दें, रेसलमेनिया 32 में रोमन रेंस vs ट्रिपल एच और द अंडरटेकर vs शेन मैकमैहन जैसे बड़े मैच देखने को मिले थे, इसके बावजूद यह शो दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।
यह भी पढ़े: 3 शानदार मूव्स जिनका रोमन रेंस अब इस्तेमाल नहीं करते