जॉन मॉरिसन एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने एक दशक पहले कंपनी को छोड़ दिया था। पिछले साल के अंत में कंपनी का हिस्सा बने जॉन ने फैंस को इस हफ्ते स्मैकडाउन में भी बेहतरीन एंटरटेनमेंट प्रदान किया। वो शो के आखिरी मैच में हार गए थे लेकिन इसके बावजूद उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था। इस आधार पर ये देखना होगा कि वो आने वाले वक्त में किस रेसलर के साथ लड़ते हैं क्योंकि अभी साल का दूसरा महीना चल रहा है।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 14 फरवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंइनमें हुनर है और इसको सभी मानते हैं, लेकिन क्या उसका सही इस्तेमाल होगा या नहीं, ये कंपनी कि क्रिएटिव टीम ही डिसाइड कर सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए हम ऐसे 5 मैचों के बारे में आपको बताने वाले हैं जिनका हिस्सा जॉन मॉरिसन को इस साल होना चाहिए।#5 एंड्राडेHappy valentine day!!! Enjoy the day! Same #TheQueen and #ElIdolo pic.twitter.com/WSejwop7nR— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeCienWWE) February 14, 2020एंड्राडे ना सिर्फ हाई फ़्लाइंग एक्शन कर सकते हैं बल्कि उनमें वो हुनर है कि वो गुरु ऑफ ग्रेटनेस के नाम से जाने जानेवाले जॉन मॉरिसन को कड़ी टक्कर दे सकें। एंड्राडे इस समय कंपनी की वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण 30 दिनों के लिए रिंग से दूर हैं, लेकिन वो इस महीने ही वापस आ जाएंगे।उनकी वापसी के बाद क्या हमें ये मैच देखने को मिल सकता है? ये बिल्कुल संभव है, क्योंकि रेसलमेनिया के बाद एक ड्राफ्ट होगा और अगर उसमें मॉरिसन रॉ का या एंड्राडे स्मैकडाउन हिस्सा बन जाते हैं तो इन दोनों के बीच रिंग में एक्शन देखने को मिल सकता है। अब वो टाइटल के लिए मैच होगा या नहीं, ये अलग बात है, पर क्या जैलीना वेगा एंड्राडे के साथ होंगी या नहीं, ये देखना होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं