ब्रॉक लैसनर, केन, विंस मैकमैहन से जुड़ी 5 खास बातें जो फैंस को पिछले हफ्ते जानने को मिली

ब्रॉक लैसनर 3 बार के यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं
ब्रॉक लैसनर 3 बार के यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं

WWE में इस हफ्ते नए युग की शुरुआत होने जा रही है, जहां न केवल स्मैकडाउ़न फॉक्स पर अपना डेब्यू करने वाला है बल्कि इस हफ्ते राॅ का सीजन प्रीमियर भी होगा। इस वक्त सारे फैंस की निगाहें रॉ सीजन प्रीमियर में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच (सैथ राॅलिंस vs रे मिस्टीरियो) और स्मैकडाउन के प्रीमियर एपिसोड में होने वाले WWE चैंपियनशिप (कोफी किंग्सटन vs ब्रॉक लैसनर) मैच पर टिकी हैं। इसके अलावा हैल इन ए सैल पीपीवी को लेकर भी फैंस काफी उत्सुक होंगे।

Ad

WWE सुपरस्टार्स ऑनस्क्रीन जिस तरह दर्शकों का मनोरंजन करते हैं, उनकी बैकस्टेज कहानियां भी काफी मजेदार होती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कहानियों का जिक्र करने वाले हैं, जो हाल ही में पता चलीं।

यह भी पढ़े: WWE के पूर्व रेसलर और नकली रेज़र रमोन की मौत हुई

#5 एंजेलो डॉकिन्स को विश्वास नहीं हुआ कि WWE उन्हें कंपनी में शामिल करना चाहती थी

youtube-cover
Ad

करीब पिछले दो महीनें से द स्ट्रीट प्रोफिट्स WWE में बैकस्टेज दिखाई दे रहे हैं। ये पूर्व NXT चैंपियंस हाल ही में द लिलियन गार्सिया के पोडकास्ट 'द चेसिंग ग्लोरी' में मौजूद थे। इंटरव्यू के दौरान द स्ट्रीट प्रोफिट्स के एंजेलो डॉकिन्स ने खुलासा किया कि वह काफी कम रेसलिंग देखते हुए बड़े हुए क्योंकि उनकी मां उन्हें ऐसा करने से रोकती थीं। इसके बावजूद वह एक सफल रेसलर बने।

उस वक्त NXT में टैलेंट स्काउट के रूप में काम कर रहे गेरार्ड ब्रिस्को ने एक इवेंट के दौरान एंजेलो की प्रतिभा को पहचाना। जब एंजेलो ने सुना कि विंस मैकमैहन के नजदीकी उनसे मिलना चाहते हैं तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। लेकिन बाद में इन दोनों की मुलाकात हुई और यही कारण है कि एंजलो आज WWE से जुड़े हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 OVW (ओहायो वैली रेसलिंग) में ब्रॉक लैसनर का व्यवहार

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में WWE में डेब्यू किया था और जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, शैल्टन बैंजामिन और बतिस्ता जैसे सुपरस्टार्स भी इसी साल WWE का हिस्सा बने थे।

निक डिन्समोर जिन्हें फैंस ज्यादातर यूजीन के नाम से जानते हैं, वह भी उस वक़्त OVW क्लास का हिस्सा थे। उन्होंने हाल ही में वेड केलर प्रो रेसलिंग पोडकास्ट पर एक खुलासा किया कि लैसनर अपने शुरुआती दिनों में बैकस्टेज काफी शांत नजर आते थे।

निक ने आगे कहा कि वह एरीना में सबसे पहले आते, रिंग को सेट करते और सबसे आखिर में वह ही एरीना से जाते थे। निक के अनुसार, करियर के शुरुआती स्टेज में लैसनर में कुछ ऐसा था, जो दूसरों को उनकी ओर आकर्षित होने पर मजबूर कर देता था। यही कारण है कि यह पूर्व NCAA हैवीवेट रेसलिंग चैंपियन आगे चलकर WWE में इतना सफल हुए।

#3 केन का नाम आज कुछ और ही होता

youtube-cover
Ad

सभी फैंस जानते हैं कि एक सफल सुपरस्टार बनने के लिए इन-रिंग टैलेंट होना बहुत जरुरी है। दर्शकों से कनेक्ट करने के लिए किसी परफ़ॉर्मर में बेहतरीन इन-रिंग क्षमता के साथ उन्हें एक अच्छी स्टोरीलाइन, एक अच्छा कैरेक्टर और साथ ही एक अच्छा नाम मिलना बहुत ज़रूरी है।

अगर ग्लेन जैकब्स की बात करे तो उन्होंने अपने करियर के शुरुआती समय में कई सारे कैरेक्टर में नजर आए जिसमें द क्रिसमस क्रीचर और फेक डीजल प्रमुख हैं। लेकिन इन सब कैरेक्टर्स में उन्हें रेसलिंग इंडस्ट्री में वह सफलता नहीं मिली, जब तक उन्होंने 1997 में हुए 'इन योर हाउस: बैड ब्लड' में केन कैरेक्टर के रूप में डेब्यू नहीं किया।

WWE के एक नए डाक्यूमेंट्री ‘That’s Gotta Be Kane' में जैकब्स ने खुलासा किया कि WWE में कई लोग उनके इस नए कैरेक्टर को 'इन्फर्नो' नाम देना चाहते थे लेकिन WWE के प्रोडूसर ब्रूस प्रिचार्ड को 'केन' नाम पसंद आया।

#2 सैंटिनो मरैला ने खुलासा किया कि क्यों उनका इंटरकॉन्टिनेंटल गिमिक खत्म कर दिया गया

youtube-cover
Ad

सैंटिनो मरैला अगस्त 2008 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने, जब उन्होंने समरस्लैम में बेथ फीनिक्स के साथ टीम बनाकर इंटरजेंडर टैग टीम मैच में कोफी किंग्सटन और मिकी जेम्स को हराया था। उनके चैंपियन बनने के बाद हर हफ्ते बड़ी स्क्रीन पर 'टोंंक-ए-मीटर' में यह दिखाया जाता कि सबसे ज्यादा दिनों चैंपियन बनने के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए और कितने दिन बचे हैं।

WWE के सबसे बेहतरीन कॉमेडी कैरेक्टर्स में से एक सैंटिनो यह कहते थे कि वह होंकी टोंकी मैन के 454 दिनों तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। हालांकि, उनका सपना पूरा नहीं हो सका और वह केवल 12 हफ्तों तक चैंपियन रह पाए।

रेसलजोन से बात करते हुए 45 वर्षीय पूर्व चैंपियन ने खुलासा किया कि उनका होंक-ए-मीटर गिमिक इसलिए समाप्त किया गया क्योंकि क्रिएटिव टीम में से किसी ने विंस मैकमैहन को कहा था कि कॉमेडियन रेसलर को इतने दिनों तक चैंपियन बनाना ठीक नहीं है।

#1 विंस मैकमैहन, द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच मैच नहीं कराना चाहते थे

youtube-cover
Ad

अगर पिछले तीन दशक की WWE प्रोगामिंग के इतिहास को देखा जाए तो काफी कम ऐसे फ्यूड्स हुए हैं जो कि द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के लैजेंड्री फ्यूड तक पहुंच पाए हैं। ये दोनों ही सुपरस्टार्स 1999 में हुए 'इन योर हाउस: बैड ब्लड' में पहली बार हैल इन ए सैल मैच का हिस्सा थे। इस मैच को अभी भी स्टील स्ट्रक्चर के अंदर हुए सबसे बेहतरीन मैचों में से एक गिना जाता है। वहीं रेसलमेनिया 25 और 26 में हुए इन दोनों के मैचों को WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों में शुमार किया जाता है।

'That's Gotta Be Kane' में माइकल्स ने खुलासा किया था कि विंस मैकमैहन, हार्टब्रेक किड और द अंडरटेकर के बीच मैच नहीं कराना चाहते थे। शायद यही कारण है कि 1990 से 1997 तक ये दोनों सुपरस्टार्स कभी भी टेलीविज़न पर एक-दूसरे से भिड़ते हुए नहीं दिखाई दिए।

ब्रूस प्रिचार्ड के अनुसार, उस समय आम धारणा यह थी कि इस फ्यूड से इन दोनों सुपरस्टार्स को कोई फायदा नहीं होने वाला है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications