WWE फास्टलेन (Fastlane) अब बस कुछ वक्त की दूरी पर है और इस दौरान हमें काफी अच्छे मैच, सेगमेंट एवं रेसलर्स की वापसी से जुड़े पल देखने को मिल सकते हैं। अगर आप रेसलिंग के मुरीद हैं तो आपको इस शो में ऐसे कई पल देखने को मिलेंगे जो रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए कहानी की शुरुआत करेंगे।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए
WWE, WrestleMania से पहले के अपने आखिरी शो को यादगार बनाने का पूरा प्रयास करेगी। चूँकि Fastlane के बाद उसके पास अपनी कहानियों को बढ़ाने के लिए ज्यादा वक्त नहीं होगा तो वो हर उस लड़ाई को दिखाएगी जिससे फैंस अगले इवेंट के लिए उत्साहित हो जाएं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन धोखों पर जो शो के दौरान हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown से खड़े हुए
#5 WWE धोखे के कारण कौन से अलाएंस को तोड़ेगी
इस मैच में दोनों टीम्स एक दूसरे के समर्थन में दिख रही हैं लेकिन चूँकि अब WrestleMania ज्यादा दिन दूर नहीं है तो ये मुमकिन है कि इसमें बियांका ब्लेयर पर साशा बैंक्स अटैक कर दें। इससे ना सिर्फ अगले मैच को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ जाएगा बल्कि अगले हफ्ते के वीकली शो के लिए अच्छा कंटेंट उपलब्ध हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो मैच के दौरान बुरी तरह लहूलुहान हो गए
ये तो बेहद कम ही संभव है कि मैच के नतीजे एवं चैंपियंस के टाइटल में कोई बदलाव हो लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये बाकी महिला रेसलर्स के लिए एक बुरा अनुभव होगा। ऐसी कई रेसलर्स हैं जो बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और अगर उन्हें टाइटल के लिए मौका मिले तो वो धमाल कर सकती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#4 WWE रैंडी ऑर्टन और एलेक्सा ब्लिस वाली लड़ाई में भी धोखे का मौका बना सकती है
द फीन्ड के आने से एक्शन को फायदा होगा। रैंडी ऑर्टन और एलेक्सा ब्लिस अकेले इस मैच को उस स्तर का नहीं बना सकते हैं जिसकी उम्मीद है लेकिन अगर इसमें फीन्ड आ जाते हैं तो ना सिर्फ फैंस इस मैच को लेकर एक्साइटेड हो जाएंगे बल्कि ये WrestleMania की तरफ एक अच्छा कदम होगा।
अगर फीन्ड मैच के अंत में आकर एलेक्सा पर अटैक कर दें तो ये एक संकेत होगा कि इस कहानी में उनका काम अब खत्म होता है। फीन्ड एक ऐसा किरदार करते हैं जो सबको एकटक उनके काम में उलझाए रखता है। वापसी के बाद ऐसा अटैक इस शो और मैच को बेहतर कर देगा और फीन्ड इस मैच के लिए महत्वपूर्ण हैं।
#3 सिजेरो आते हैं लेकिन उनके साथ धोखा हो जाता है
Fastlane में सिजेरो रिंग का हिस्सा नहीं हैं जबकि उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर शिंस्के नाकामुरा शो के दौरान सैथ रॉलिंस से लड़ते हुए नजर आएँगे। ऐसे में ये मुमकिन है कि रॉलिंस इस मैच को जीत जाएं। मैच की जीत के बाद जब वो नाकामुरा पर अटैक कर रहे हों या करने वाले हों उसी समय सिजेरो रिंग में आ सकते हैं।
सिजेरो की एंट्री के बाद रॉलिंस उनपर अटैक करने का प्रयास करें लेकिन इससे पहले कि सैथ का हिट उनतक पहुंचें ये मुमकिन है कि नाकामुरा उससे पहले ही सिजेरो पर अटैक कर दें। इससे नाकामुरा एक हील बन जाएंगे और वो रॉलिंस के साथ हो जाएंगे जबकि सिजेरो एक बेबीफेस के तौर पर WrestleMania में एंट्री करेंगे।
#2 WWE चैंपियन WrestleMania से पहले एक्शन को बढ़ावा देते हैं
बॉबी लैश्ले हर्ट बिजनस का एक महत्वपूर्ण अंग हैं लेकिन क्या हो अगर बॉबी अपने विरोधियों के बीच हो रहे मैच के बाद रिंग में आकर अपने ग्रुप को ही खत्म कर दें। इसमें दोराय नहीं कि हर्ट बिजनस को पहचान बॉबी लैश्ले से मिली लेकिन इसके बाकी सदस्य भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में इन्हें इतनी जल्दी ग्रुप से हटाना सही नहीं होगा।
वैसे तो ये होना मुश्किल है लेकिन WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है। इसलिए ये माना जा सकता है कि बॉबी अपने ग्रुप को खत्म कर दें ताकि सारा ध्यान उनपर ही रहे। उनके ग्रुप के साथी पिछले हफ्ते Raw में अपने टैग टीम टाइटल हार गए थे तो ऐसे में उनके पास अब वो गोल्ड नहीं है कि वो WWE चैंपियन के साथ रह सकें।
#1 रोमन रेंस वाली कहानी में और बड़ा बदलाव हो सकता है
रोमन रेंस को इस बात से नाराजगी रही है कि जे उसो उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके हैं जैसी उम्मीद है और इस कारण से वो अपने कजिन पर अटैक कर सकते हैं। रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन वाले मैच में ऐज स्पेशल इंफोरसर हैं और ऐसा मुमकिन है कि वो इस अटैक को करवाने का कारण बनें।
ऐज एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो इस मैच के विजेता से WrestleMania में लड़ेंगे और अगर रेसलिंग जगत की अफवाहों पर ध्यान दें तो डेनियल ब्रायन इस साल के शोज ऑफ शोज को अपना आखिरी ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल अपीयरेंस बता चुके हैं। ऐसे में ये मुमकिन है कि रोमन और जो आगे लड़ाई करें और उसकी वजह हो रोमन का वो स्पीयर जो वो नाराजगी में हिट कर सकते हैं।