WWE फास्टलेन (Fastlane) अब बस कुछ वक्त की दूरी पर है और इस दौरान हमें काफी अच्छे मैच, सेगमेंट एवं रेसलर्स की वापसी से जुड़े पल देखने को मिल सकते हैं। अगर आप रेसलिंग के मुरीद हैं तो आपको इस शो में ऐसे कई पल देखने को मिलेंगे जो रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए कहानी की शुरुआत करेंगे।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिएWWE, WrestleMania से पहले के अपने आखिरी शो को यादगार बनाने का पूरा प्रयास करेगी। चूँकि Fastlane के बाद उसके पास अपनी कहानियों को बढ़ाने के लिए ज्यादा वक्त नहीं होगा तो वो हर उस लड़ाई को दिखाएगी जिससे फैंस अगले इवेंट के लिए उत्साहित हो जाएं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन धोखों पर जो शो के दौरान हो सकते हैं।ये भी पढ़ें: 4 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown से खड़े हुए#5 WWE धोखे के कारण कौन से अलाएंस को तोड़ेगी@NiaJaxWWE & @QoSBaszler vs @SashaBanksWWE & @BiancaBelairWWE for the Women's Tag Team Championship at #Fastlane pic.twitter.com/Rb6kW25Ean— WWE Match Cards (@wwe_match_cards) March 17, 2021इस मैच में दोनों टीम्स एक दूसरे के समर्थन में दिख रही हैं लेकिन चूँकि अब WrestleMania ज्यादा दिन दूर नहीं है तो ये मुमकिन है कि इसमें बियांका ब्लेयर पर साशा बैंक्स अटैक कर दें। इससे ना सिर्फ अगले मैच को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ जाएगा बल्कि अगले हफ्ते के वीकली शो के लिए अच्छा कंटेंट उपलब्ध हो जाएगा।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो मैच के दौरान बुरी तरह लहूलुहान हो गएये तो बेहद कम ही संभव है कि मैच के नतीजे एवं चैंपियंस के टाइटल में कोई बदलाव हो लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये बाकी महिला रेसलर्स के लिए एक बुरा अनुभव होगा। ऐसी कई रेसलर्स हैं जो बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और अगर उन्हें टाइटल के लिए मौका मिले तो वो धमाल कर सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।