WWE ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपने बजट को कम करने के लिए इस साल अप्रैल महीने में कई रेसलर्स और स्टाफ को रिलीज किया था। इस वैश्विक महामारी की वजह से कंपनी पिछले कुछ महीनों से अपने सभी टीवी शो और पीपीवी का आयोजन भी परफॉर्मेंस सेंटर में कर रही है। इस महामारी की वजह से रॉ और स्मैकडाउन टीवी शो की रेटिंग में भी कमी हो रही है।
कंपनी ने पिछले कुछ सालों में बहुत से रेसलर्स को अजीब कारणों की वजह से कंपनी से निकाला है और इसकी वजह से बहुत से विवाद ही हुए हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें कंपनी ने हाल ही कुछ वर्षों में कंपनी से निकाला है और इसकी वजह से बड़े विवाद भी हुए है।
ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 15 जून, 2020
5- अर्न एंडरसन
अर्न एंडरसन ने WWE के अंदर 2001 से लेकर 2019 तक काम किया था। इस समय यह हॉल ऑफ फेमर AEW का हिस्सा है। विंस मैकमैहन(vince-mcmahon) की कंपनी से जब इन्हें पिछले कंपनी से रिलीज किया गया तो बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार अर्न एंडरसन ने एक लाइव इवेंट के दौरान एजेंट के रूप में काम कर रहे थे। इस इवेंट के अंदर पूर्व डीवाज़ चैंपियन फॉक्स का भी मैच था। इस लाइव इवेंट में एलिसा फॉक्स नशे की हालात में आईं थी और इन्हें मैच से बाहर करने की बजाय अर्न एंडरसन ने उन्हें मैच लड़ने की इजाजत दे दी थी। इस वजह से इन्हें कंपनी से निकाला गया था।
4- पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रैड मैडॉक्स
ब्रैड मैडॉक्स ने 2012 में मेन रोस्टर में एक रेफरी के रूप में डेब्यू किया था। इन्होंने सीएम पंक और रायबैक के बीच हैल इन ए सैल पीपीवी में हुए मैच के अंदर रेफरी की भूमिका निभाई थी। मैडॉक्स की वजह से इस मैच के अंदर रायबैक WWE चैंपियनशिप जीत नहीं पाए। इसके बाद मैडॉक्स ने रिंग में डेब्यू भी किया और कुछ मैच में भी हिस्सा लिया लेकिन एक प्रोमो कट करने की वजह से इन्हें WWE से निकाल दिया गया। इस प्रोमो में उन्होंने एरिना में मौजूद फैंस कुछ गलत कह दिया था और इसकी वजह से इन्हें कंपनी से निकाल दिया गया।
ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज जॉन सीना के करियर की 3 सबसे बड़ी उपलब्धिया