5 कारण क्यों बैला ट्विंस को WWE Hall of Fame 2020 में शामिल किया जाना चाहिए

 बैला ट्विन्स
 बैला ट्विन्स

WWE वर्तमान समय में बहुत बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी है और हर रेसलर का यह सपना जरुर होता है कि वह इस कंपनी के लिए रेसलिंग करें क्योंकि इस वजह से वह दुनियाभर में रेसलिंग फैंस के बीच प्रसिद्ध हो पाता है। यह सपना बहुत कम रेसलर्स का पूरा हो पाता है और बैला ट्विन्स भी उन रेसलर्स में से एक जिन्हें सभी रेसलिंग फैंस जानते हैं।

कंपनी द्वारा हर साल उन रेसलर्स को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाता है, जिन्होंने रेसलिंग जगत में कुछ बड़ा काम किया है। हर रेसलर्स का हॉल ऑफ फेम में शामिल होना सपना होता है लेकिन यह सपना बहुत कम रेसलर्स का ही पूरा हो पाता है। बैला ट्विन्स इस समय रेसलिंग से दूर है और अपने बिजनेस पर ध्यान दे रही है। इन्होंने यहां तक आने के लिए बहुत मेहनत की है क्योंकि पहले विमेंस रेसलर्स को आज की तरह बड़ा पुश नहीं दिया जाता था। ब्री और निकी हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय थी।

ये भी पढ़ें: WWE ने द ग्रेट खली द्वारा तैयार किए गए 3 भारतीय रेसलर्स को किया साइन

हाल ही में यह रिपोर्ट्स निकलकर सामने आई थी कि बैला ट्विन्स को इस बार हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा सकता है और इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों पर बात करेंगे की किस वजह से बैला ट्विन्स को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाना चाहिए।

#5 बैला ट्विन्स विमेंस रिवोल्यूशन का हिस्सा रही हैं

रेवोलुशन 

बैला ट्विन्स ने जरुर विमेंस रिवोल्यूशन शुरू नहीं किया है लेकिन इन्होंने इसे आगे बढ़ाने के लिए बहुत कुछ किया। इन रेसलर्स की वजह से ही शार्लेट फ्लेयर, साशा बैंक्स और बैकी लिंच रेसलिंग फैंस के बीच लोकप्रिय हो पाईं।

यह भी पढ़े: 3 बड़े मैच जो Wrestlemania 36 में जरुर होने चाहिए

NXT से आने वाली इन नई रेसलर्स को पहले फैंस बहुत ज्यादा नहीं जानते थे और इस वजह से इन रेसलर्स को बैला ट्विन्स के साथ स्टोरीलाइन में शामिल किया गया क्योंकि यह ट्विन्स उस समय WWE के मेन रोस्टर की सबसे बड़ी रेसलर्स में से एक थीं। इस वजह से इन दोनों बहन को हॉल ऑफ फेम में जरुर शामिल करना चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# 4 यादगार पल

विमेंस रेसलर्स
विमेंस रेसलर्स

WWE की क्रिएटिव टीम हर साल कई स्टोरीलाइन तैयार करती है लेकिन कुछ स्टोरीलाइन ही फैंस बहुत ज्यादा पसंद आती है और जब भी कोई अच्छी स्टोरीलाइन तैयार की जाती है तो उसके साथ रेसलिंग फैंस को बहुत शानदार पल देखने को मिलते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण रेसलमेनिया 31 में देखने को मिला था जब बैला ट्विन्स ने पेज और एजे ली को टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया था।

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें कुछ समय पहले सस्पेंड किया गया था और 2 जिन्हें शायद नहीं

रेसलमेनिया 33 में जॉन सीना के साथ मिलकर निकी बैला ने द मिज और उनकी पत्नी का सामना किया था। इस मैच के बाद एरीना में मौजूद सभी फैंस को चौंकाते हुए जॉन सीना ने निकी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था लेकिन इन दोनों रेसलर्स के बीच किसी वजह से यह रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया।

#3 टाइटल रन

टाइटल रन
टाइटल रन

निकी बैला ने डीवाज़ चैंपियनशिप को अपने रेसलिंग करियर के दौरान 377 दिन तक अपने पास रखा था और उनसे आगे केवल एजे ली है जिन्होंने इस चैंपियनशिप को कुल 406 दिन तक अपने पास रखा। निकी बैला की बहन ब्री बैला का टाइटल केवल 70 दिन लेकिन निकी ने दो बार अलग-अलग मौंको पर डीवाज़ चैंपियनशिप जीतीं और यह बहुत बड़ी बात किसी भी रेसलर के लिए क्योंकि बहुत सी रेसलर्स को यह मौका भी नहीं मिल पाता है।

# 2 रियलिटी टीवी क्रॉसओवर

विमेंस टीम
विमेंस टीम

WWE इस समय रेसलिंग के अलावा भी बहुत से बिजनेस कर रही हैं और इन बिजनेस की मदद से वह अपनी कंपनी के साथ नए फैंस जोड़ना चाहती है। इसके लिए वह कई टीवी शो और मूवी का निर्माण कर रही है लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध उनका टोटल डीवाज शो रहा। सभी प्रो रेसलिंग और अन्य फैंस के बीच यह रियलिटी शो बहुत लोकप्रिय हुआ।

टोटल डीवाज नाम के इस रियलिटी शो के अंदर यह दिखाया जाता था कि सभी विमेंस रेसलर्स अपने वास्तविक जीवन में किस प्रकार की है और सबसे मुख्य बात यह कि इस शो की मुख्य रेसलर्स बैला ट्विन्स थी।

#1 टॉप हील्स

बैला ट्विन्स
बैला ट्विन्स

सभी फैंस यह बात अच्छे से जानते हैं कि किसी भी नए सुपरस्टार को पुश देने के लिए एक बड़े हील रेसलर्स की जरूरत होती ताकि फैंस बेबीफेस सुपरस्टार को पसंद कर सके और बैला ट्विन्स यह काम बहुत अच्छे से किया है। इन दोनों बहनों ने हील रेसलर्स की भूमिका बहुत अच्छे निभाई और इस वजह से यह वर्तमान में दुनियाभर में रेसलिंग फैंस के बीच लोकप्रिय है। इस वजह से इन्हें हॉल ऑफ फेम में जरुर शामिल करना चाहिए।

Quick Links