रेसलमेनिया (Wrestlemania) प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में साल का सबसे बड़ा इवेंट होता है और WWE का ये शो पिछले 36 सालों से कई ऐतिहासिक लम्हों का गवाह बनता आ रहा है। इसी इवेंट के बलबूते कुछ रेसलर्स को लैजेंड होने का दर्जा प्राप्त हुआ और कई आइकॉनिक मोमेंट्स Wrestlemania में घटित होते देखे गए हैं।
Wrestlemania में केवल एक अच्छा मैच किसी सुपरस्टार को दूसरों से बेहतर साबित कर सकता है, जिसका प्रभाव अक्सर उन रेसलर्स के करियर भी पड़ता है। ऐसे कई WWE सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने साल के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग शो में ढेरों जीत अपने नाम की हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी नाम रहे हैं, जिन्हें आज तक Wrestlemania में जीत नसीब नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास के 5 सबसे लंबे मैच
लेकिन इस इवेंट में जीत दर्ज ना करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट और भी छोटी तब हो जाती है, जब हम केवल WWE हॉल ऑफ फेमर्स की बात करें। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 WWE हॉल ऑफ फेम सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने आज तक Wrestlemania में एक भी मैच नहीं जीता है।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Wrestlemania में जीत नहीं मिली है
जिमी स्नूका का WWE Wrestlemania रिकॉर्ड: 0-2
जिमी स्नूका को सबसे पहले Wrestlemania का हिस्सा बनने का गौरव हासिल है। Wrestlemania 1 में वो हल्क होगन और मिस्टर टी के साथ रिंगसाइड पर मौजूद रहे। लेकिन साल के सबसे बड़े शो में उनका पहला मैच 1990 में रिक रूड के खिलाफ हुआ। रूड उस समय के बड़े हील सुपरस्टार हुआ करते थे, जिन्हें स्नूका के खिलाफ बड़ी जीत प्राप्त हुई।
वहीं उससे अगले ही साल अंडरटेकर ने अपना Wrestlemania डेब्यू किया। द डेड मैन की ऐतिहासिक स्ट्रीक की शुरुआत साल 1991 में स्नूका के खिलाफ जीत से ही हुई थी। दुर्भाग्यवश Wrestlemania 7 के मैच की फैंस आज भी खूब आलोचना करते हैं। स्नूका 1996 में WWE हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया था।
ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास में अंडरटेकर के 5 सबसे बेहतरीन मैच
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।