WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) अब वापस आ गए हैं। उनके प्रोमो अब स्मैकडाउन (SmackDown) का हिस्सा हैं लेकिन वो थ्रोबैक एपिसोड में नजर नहीं आए थे जो बेहद हैरान करने वाला है। एलिस्टर वापसी के बाद खुद को रोस्टर में दोबारा से फिट कर रहे हैं और ऐसे में कंपनी को उन्हें मौका देना चाहिए।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैऐसा ना करके वो एलिस्टर ब्लैक से उनके मौके छीन रही है जो गलत है और कंपनी को इससे बचना चाहिए। एलिस्टर को वापसी के बाद ऐसे रेसलर्स अपने विरोधी के तौर पर चाहिए होंगे जो उन्हें आगे बढ़ाएं और बेहतर बनाएं। आइए उन रेसलर्स के नाम पर नजर ड़ालते हैं जो एलिस्टर से लड़ सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है#5 WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंसI’m every man, man. VERSATILITY!!! https://t.co/dATFheaaHl— Seth Rollins (@WWERollins) April 24, 2021सैथ रॉलिंस और एलिस्टर ब्लैक के बीच की लड़ाई बड़ी पुरानी है और उसकी वजह से एलिस्टर के किरदार में एक बड़ा बदलाव हुआ था। एलिस्टर रॉलिंस के साथ एक लड़ाई की शुरुआत करके अपने पुराने हादसे का बदला ले सकते हैं जिससे SmackDown में एक अच्छी कहानी की शुरुआत हो जाएगी।रॉलिंस ने हाल में सिजेरो को पुश दिया और उसकी वजह से अब वो यूनिवर्सल चैंपियन को टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले हैं। क्या हो अगर इस लड़ाई के कारण एलिस्टर को आगे बढ़ने का मौका मिले? रॉलिंस बनाम रेंस मैच की संभावना से जुड़ा पल इस हफ्ते SmackDown में एक बैकस्टेज सेगमेंट के दौरान देखने को मिला था। रॉलिंस के बाद ब्लैक सीधे रेंस से भी लड़ सकते हैं जो एक अच्छी बात होगी।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिससे WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी को वर्ल्ड टाइटल वाली कहानी का हिस्सा बनाया जा सकता हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।