WWE एक ऐसी रेसलिंग कंपनी है जहां दुनिया के बेस्ट रेसलर्स देखने को मिलते हैं। पिछले कुछ दशकों में फैंस को यहां उनके पसंदीदा सुपरस्टार्स देखने को मिले हैं। रॉ, स्मैकडाउन और NXT में काम करने वाले सुपरस्टार्स के दुनियाभर में काफी फैंस हैं।
लेकिन जब कोई बड़े लेजेंड इन सुपरस्टार्स की तारीफ करते हैं या फिर उन्हें अपना पसंदीदा सुपरस्टार बताते हैं तो इन सुपरस्टार्स के लिए यह एक बेहतरीन पल होता है। WWE में कई लेजेंड्स ऐसे रहे हैं जो कंपनी के सुपरस्टार्स की खुलेआम तारीफ करते हैं और उनके लिए आगे बढ़कर बोलते हैं।
इस आर्टिकल में हम 5 WWE लेजेंड्स और उनके पसंदीदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे। तो आइए बिना किसी देरी के बात करते हैं 5 WWE लेजेंड्स और उनके पसंदीदा सुपरस्टार्स के बारे में।
5. WWE हॉल ऑफ फेम ब्रेट हार्ट के पसंदीदा सुपरस्टार्स एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन और डेनियल ब्रायन हैं
ब्रेट हार्ट WWE के लेजेंड सुपरस्टार रहे हैं। उन्हें उनकी शानदार रिंग स्किल के लिए जाना जाता था। कई नए रेसलर्स उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत मानते हैं। मौजूदा सुपरस्टार्स भी उनके जैसे बनने की कोशिश करते हैं।
Confessions Of The Hitman के 25वें एपिसोड में जिसका टाइटल "The Art Of Wrestling" था उसमें ब्रेट हार्ट ने अपने पसंदीदा सुपरस्टार के बारे में बात करते हुए एजे स्टाइल्स का नाम लिया था। इसके अलावा वह रैंडी ऑर्टन और डेनियल ब्रायन को भी अपनी पसंदीदा सुपरस्टार बता चुके हैं।