WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और WWE के इतिहास में कई बेहतरीन फ्यूड्स और मैच देखने को मिल चुके हैं। आपको बता दें, कुछ मैच इतने बेहतरीन होते हैं कि फैंस इन मैचों को दोबारा कराने की मांग करने लगते हैं। आपको बता दें, WWE में 7 महीने के अंदर जॉन सीना (John Cena) और एजे स्टाइल्स (Aj Styles) के बीच 3 मैच देखने को मिले थे। रिंग में इन दोनों सुपरस्टार्स की केमिस्ट्री इतनी शानदार है कि फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच देखना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस के फेस टर्न को लेकर बड़ी खबर, पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन AEW में कर सकता है डेब्यूWWE में कुछ ऐसे मैच भी देखने को मिल चुके हैं जिनके रिजल्ट ने फैंस को काफी हैरान कर दिया था और यही वजह है कि फैंस ने रिमैच की मांग की थी। उदाहरण के लिए, गोल्डबर्ग ने Survivor Series 2016 में ब्रॉक लैसनर को बुरी तरह हराया था और इसके बाद WrestleMania 33 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच कराने का फैसला किया गया था। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें फैंस एक बार फिर WWE में देखना चाहते हैं।5- WWE को द उसोज vs न्यू डे का मैच बुक करना चाहिएद उसोज और न्यू डेसाल 2017 में न्यू डे और द उसोज के बीच कई बेहतरीन मैच देखने को मिले थे। हालांकि, उस वक्त SmackDown के टैग टीम डिवीजन में गहराई की कमी थी लेकिन इन दोनों टीम्स के बीच हुए फ्यूड ने ब्लू ब्रांड टैग टीम डिवीजन में नई जान फूंक दी थी। इन दोनों टीम्स के बीच हुए फ्यूड के दौरान 4 बार टाइटल चेंज हुए थे और Hell in a Cell 2017 में शायद इन दोनों टीम्स के बीच सबसे बेहतरीन मैच देखने को मिला था।ये भी पढ़ें:- NXT रिजल्ट्स: WWE से निकाले गए सुपरस्टार की धमाकेदार वापसी हुई, शो के मेन इवेंट में हुआ खतरनाक मैचLet's rewind it back to last year's @WWE #HIAC event as @XavierWoodsPhD @WWEBigE @TrueKofi & @WWEUsos relive their EPIC #HellInACell match for the #SDLive #TagTeamTitles! #WWEPlayback pic.twitter.com/0JUEsJPRoW— WWE (@WWE) September 15, 2018वर्तमान समय में इन दोनों टीम्स के बीच मैच होना काफी मुश्किल है क्योंकि बिग ई, न्यू डे से अलग होकर सिंगल्स स्टार बन गए हैं। इसके अलावा न्यू डे के बाकी मेंबर्स कोफी किंग्सटन & जेवियर वुड्स Raw में हैं जबकि द उसोज SmackDown का हिस्सा हैं। अगर Survivor Series 2021 तक ये दोनों टीम्स अपने ब्रांड्स में टैग टीम चैंपियंस बन जाते हैं तो इस पीपीवी में चैंपियन vs चैंपियन मैच में इन दोनों टीम्स का मुकाबला देखने को मिल सकता है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!