साल 2020 कई WWE सुपरस्टार्स के लिए यादगार रहेगा। इसके साथ ही कुछ रेसलर्स इस साल को भुलाना चाहेंगे। दरअसल, 2020 प्रोफेशनल रेसलिंग जगत के लिए उतार-चाढाव वाला रहा है। हर एक प्रमोशन को काफी नुकसान हुआ है। देखा जाए तो WWE के लिए साल उतना खास नहीं रहा। इसके बावजूद कुछ ऐसी चीज़ें है जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे।साल 2020 में WWE ने बिना फैंस के शोज़ का आयोजन भी किया है। इसके साथ ही हर एक फैन को थंडरडोम जैसी शानदार टेक्नोलॉजी देखने को मिली। WWE ने साल 2020 में खराब समय के बावजूद शोज़ जारी रखे और सुपरस्टार्स ने घर बैठे प्रशंसकों का मनोरंजन किया। हर साल कुछ ऐसी चीज़ें रहती हैं जो WWE इतिहास में अमर हो जाती हैं।WWE Giving The Undertaker His Final Farewell At Survivor Series: The Undertaker will have a "final farewell" at 2020's Survivor Series, which was the beginning of the Deadman's career. 30 years ago, the man called the Undertaker was… https://t.co/PYl2dS79gd #EntertainmentGames pic.twitter.com/wOE4MpBFGl— @Easy_Branches https://easybranches.com/contribute (@Easy_Branches) November 6, 2020ये भी पढ़ें;- 5 हैरान करने वाली चीजें जो रोमन रेंस ने 2020 में की: 129 किलो के सुपरस्टार को डॉग फूड से नहलाया थासाथ ही फैंस उन पलों को कई सालों तक याद रखते हैं। साल 2020 में भी कुछ यादगार चीज़ें देखने को मिली है जिन्हें शायद प्रशंसकों द्वारा सालों तक याद रखा जाने वाला है।5- WWE दिग्गज द अंडरटेकर का रिटायर होनाThe Undertaker bids final farewell at @WWE Survivor Series 2020 READ: https://t.co/qljxaVBSuG#Undertaker #Undertaker30 #WWE pic.twitter.com/Zc419yJtgq— The Times Of India (@timesofindia) November 23, 2020द अंडरटेकर का सर्वाइवर सीरीज 2020 के अंतिम फेयरवेल देखने को मिला था। दरअसल, अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज 1990 में डेब्यू किया था और 30 सालों बाद उन्होंने रिटायरमेंट ली। ये अंडरटेकर समेत हर एक फैन के लिए काफी भावुक पल था। अंडरटेकर WWE के सबसे बड़े दिग्गज थे। वो उन लोगों के बीच भी प्रसिद्ध थे जो रेसलिंग नहीं देखते थे।ऐसे में अंडरटेकर की प्रसिद्धि का अंदाजा लगाया जा सकता था। खैर, 2020 में उन्होंने दो बड़े मैच लड़े थे। ऐसे में किसी ने नहीं सोचा था कि वो इसी साल रिटायर हो जाएंगे। WWE ने इस बड़ी चीज़ की घोषणा करके सबको सरप्राइज कर दिया था। सालों तक टेकर के WWE करियर और मैचों को याद किया जाएगा। साथ ही उनका रिटायरमेंट होना 2020 का सबसे यादगार पल रहा है।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके लिए साल 2020 सबसे ज्यादा खराब रहा: 6 फुट 8 इंच के दिग्गज का नाम शामिल