WWE का मनी इन द बैंक (Money In The Bank) शो जल्द ही होने वाला है। इस शो के दौरान कई रेसलर्स की किस्मत बदल जाती है क्योंकि मेंस और विमेंस Money In The Bank लैडर मैच में ब्रीफकेस को जीतने के बाद वो अगले एक साल तक किसी भी समय किसी भी चैंपियन को चैलेंज कर सकते (ती) हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को रेगुलर मैच में डिफेंड किया गयाये मैच क्रिस जैरिको के कारण ही संभव हो सका क्योंकि उन्होंने ही इसका आईडिया दिया था। आपको याद होगा कि एक ऐसा ही मैच साल की शुरुआत में होता है, पर उसमें लैडर और ब्रीफकेस नहीं होता है। उस मैच का आइडिया दिवंगत पैट पैटरसन ने दिया था। आइए आपको बताते हैं Money In The Bank लैडर मैच से जुड़े वो तथ्य जो आप नहीं जानते होंगे।#5 WWE Money In The Bank लैडर मैच में अब तक 66 पुरुष रेसलर्स हिस्सा ले चुके हैंWhen everyone in money in the bank match has rapid fire.. #WWERaw #MITB pic.twitter.com/ODZ1Ggp7yx— Kade (@Kadeddt) July 6, 20212005 में शुरू हुए WWE Money In The Bank लैडर मैच में अब तक 66 लोगों ने हिस्सा लिया है जिसमें से कुछ ही अब तक इसमें जीत के तौर पर मिलने वाले ब्रीफकेस को अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। इन रेसलर्स में वो नाम भी शामिल हैं जिन्हें आप एक बहुत बड़ा स्टार मानते हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स को बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ारोमन रेंस, जॉन सीना, ऐज सरीखे रेसलर्स ने इसमें अपने काम को दर्शाया है और कुछ इसमें जीत दर्ज करने में भी सफल रहे हैं। रिक फ्लेयर एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने इसमें हिस्सा लिया है और वो इस मैच में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज रेसलर हैं। ये और बात है कि वो इसे कभी जीत नहीं सके।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!