5 हैरान करने वाली बातें जो आप WWE Money In The Bank लैडर मैच के बारे में नहीं जानते होंगे

हैरान करने वाली बातें जो आप WWE Money In The Bank लैडर मैच के बारे में नहीं जानते होंगे
हैरान करने वाली बातें जो आप WWE Money In The Bank लैडर मैच के बारे में नहीं जानते होंगे

WWE का मनी इन द बैंक (Money In The Bank) शो जल्द ही होने वाला है। इस शो के दौरान कई रेसलर्स की किस्मत बदल जाती है क्योंकि मेंस और विमेंस Money In The Bank लैडर मैच में ब्रीफकेस को जीतने के बाद वो अगले एक साल तक किसी भी समय किसी भी चैंपियन को चैलेंज कर सकते (ती) हैं।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को रेगुलर मैच में डिफेंड किया गया

ये मैच क्रिस जैरिको के कारण ही संभव हो सका क्योंकि उन्होंने ही इसका आईडिया दिया था। आपको याद होगा कि एक ऐसा ही मैच साल की शुरुआत में होता है, पर उसमें लैडर और ब्रीफकेस नहीं होता है। उस मैच का आइडिया दिवंगत पैट पैटरसन ने दिया था। आइए आपको बताते हैं Money In The Bank लैडर मैच से जुड़े वो तथ्य जो आप नहीं जानते होंगे।

#5 WWE Money In The Bank लैडर मैच में अब तक 66 पुरुष रेसलर्स हिस्सा ले चुके हैं

2005 में शुरू हुए WWE Money In The Bank लैडर मैच में अब तक 66 लोगों ने हिस्सा लिया है जिसमें से कुछ ही अब तक इसमें जीत के तौर पर मिलने वाले ब्रीफकेस को अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। इन रेसलर्स में वो नाम भी शामिल हैं जिन्हें आप एक बहुत बड़ा स्टार मानते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स को बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा

रोमन रेंस, जॉन सीना, ऐज सरीखे रेसलर्स ने इसमें अपने काम को दर्शाया है और कुछ इसमें जीत दर्ज करने में भी सफल रहे हैं। रिक फ्लेयर एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने इसमें हिस्सा लिया है और वो इस मैच में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज रेसलर हैं। ये और बात है कि वो इसे कभी जीत नहीं सके।

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगे

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

#4 18 महिला रेसलर्स अब तक इसका हिस्सा रही हैं

18 महिला रेसलर्स अब तक इसका हिस्सा रही हैं
18 महिला रेसलर्स अब तक इसका हिस्सा रही हैं

2017 में इस मैच को महिलाओं के लिए भी शुरू किया गया और तबसे लेकर अब तक 18 महिला रेसलर्स इसका हिस्सा रही हैं। पहले विमेंस Money In The Bank लैडर मैच में एक विवादित पल उस समय हुआ था जब जेम्स एल्सवर्थ ने कॉन्ट्रैक्ट को जीतकर उसे कार्मेला के नाम कर दिया था।

इसकी वजह से एक रीमैच हुआ था जिसे ये जीतने में कामयाब रहीं। इस समय का महिला रेसलर्स वाला रोस्टर मैच का हिस्सा बन चुका है और अब ये देखना होगा कि कौन सा रेसलर इस साल मैच को जीतने में कामयाब होता है क्योंकि उससे ही आगे की दिशा निर्धारित होगी जो एक अच्छी बात है।

#3 ये पहले WrestleMania में हुआ करता था

ये पहले WrestleMania में हुआ करता था
ये पहले WrestleMania में हुआ करता था

एक समय पर ये सिर्फ WrestleMania में हुआ करता था। 2005 में शुरू हुए इस मैच को पहली बार WrestleMania 21 में लड़ा गया था। उस समय ये काफी पसंद किया जाता था। इसके बाद इसकी लोकप्रियता बढ़ी और ये एक अलग से शो के रूप में ही नजर आने लगा जैसा आज हम इसे देखते हैं।

WrestleMania 21 से 26 तक ये शो का हिस्सा रहा और इस दौरान लोगों की जुबान पर इस मैच में हुआ धमाकेदार एक्शन ही चर्चा का विषय रहता था। अब ये देखना होगा कि इस साल कौन सा रेसलर अपने करियर को बेहतर कर पाता है क्योंकि रेसलिंग में हर किसी को एक मौके की तलाश होती है।

#2 ट्रिपल एच, द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स ने मेंस Money In The Bank लैडर मैच में हिस्सा नहीं लिया है

ट्रिपल एच, द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स ने मेंस Money In The Bank लैडर मैच में हिस्सा नहीं लिया है
ट्रिपल एच, द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स ने मेंस Money In The Bank लैडर मैच में हिस्सा नहीं लिया है

ट्रिपल एच, द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स ने मेंस Money In The Bank लैडर मैच में हिस्सा नहीं लिया है। ये बात सुनने में कितनी हैरान करने वाली है क्योंकि ये सभी उन दिनों रेसलिंग रिंग का हिस्सा थे जब इस मैच को शुरू किया गया था और कुछ तो अगले कई सालों तक रेसलिंग करते रहे।

इसके बावजूद इन्होंने कभी भी मेंस Money In The Bank लैडर मैच में हिस्सा नहीं लिया है और इसकी वजह से ये कभी भी कॉन्ट्रैक्ट को अपने नाम नहीं कर सके हैं। अब ये तीनों रेसलर्स अलग अलग काम करते हैं लेकिन फिर भी ये एक ऐसी बात है जो होती तो अच्छा था, लेकिन ये तीनों उसके बिना भी लेजेंड्स हैं।

#1 8 सुपरस्टार्स का इस मैच में जीतने का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है

8 सुपरस्टार्स का इस मैच में जीतने का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है
8 सुपरस्टार्स का इस मैच में जीतने का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है

ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ओटिस, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, एलेक्सा ब्लिस, असुका और बेली में एक समानता है और वो ये कि इन्होंने एक बार ही इस मैच में उपस्थिति दर्ज कराई है और उसमें इन्हें जीत मिली है। ये एक ऐसा कीर्तिमान है जो बेहद कम लोगों के ही हिस्से आता है। वैसे ये रिकॉर्ड इस आर्टिकल के लिखे जाने तक है और इसमें आने वाले समय में बदलाव संभव है।

जिस तरह से द अंडरटेकर की एक WrestleMania स्ट्रीक है क्या उसी प्रकार से इनमें से कोई Money In The Bank में अपनी एक स्ट्रीक बनाने में कामयाब रहेगा? अगर ऐसा होता है तो ये कितना रोमांचकारी होगा। हर रेसलर किसी बड़े कीर्तिमान के लिए जाना जाता है और ये एक सुनहरा मौका है।

Quick Links