5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स को बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा

मौके जब WWE सुपरस्टार्स को बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा
मौके जब WWE सुपरस्टार्स को बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा

WWE सुपरस्टार्स रिंग में जो भी एक्शन करते हैं या माइक पर जो भी बोलते हैं वो सब पहले से निर्धारित होता है। ऐसे में उन्हें मालूम होता है कि वो क्या कह रहे हैं, किसके बारे में कह रहे हैं, और क्यूँ कह रहे हैं। रेसलिंग में भले ही स्क्रिप्टेड चीजें होती हों लेकिन गलतियाँ तो कभी भी और किसी से भी हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगे

ऐसी कई गलतियाँ सुपरस्टार्स से भी हुई हैं लेकिन जहाँ कुछ रेसलर्स ने इसके बारे में खुलकर बात की है, कुछ अन्य ने इसके बारे में बातों को हमेशा राज ही रखा है। इस आर्टिकल में हम आपको उन रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी शर्मिंदगी की बातें या तो उन्होंने बताई या किसी विश्वश्त सूत्र से मालूम हुई।

#5 WWE सुपरस्टार जॉन सीना

जॉन सीना कंपनी का चेहरा रहे हैं और आज भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है। रेसलिंग के दिनों से जुड़ी एक याद को साझा करते हुए 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने बताया कि वो उनके करियर का सबसे शर्मिंदगी से भरा पल था। आप इस बात को जानते होंगे कि मौजूदा रेसिंग से पहले वो एक अलग अंदाज की ड्रेस पहनते थे।

ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए

ये एक शाम पीले रंग की ड्रेस के साथ लड़ रहे थे और उस समय हैलोवीन पास था। इन्होंने बताया कि इनका पेट खराब था लेकिन फिर भी ये एक्शन करने के लिए आए जहाँ एक दिक्कत हो गई। मैच के अंत तक उनकी ड्रेस का एक हिस्सा अपना रंग बदल चुका था। ये एक ऐसा पल है जो कोई भी नहीं चाहेगा।

ये भी पढ़ें: WWE ने RK-BRO के 10 मजेदार पलों की जारी की लिस्ट, देखिए वीडियो

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

#4 द मिज़

आज के दौर में द मिज़ के प्रोमोज देखकर आप उनके काम की तारीफ करेंगे लेकिन ऐसा हमेशा से रहा हो ये जरूरी नहीं है। 2006 में द मिज़ डीवाज सर्च के तीसरे सीजन को होस्ट कर रहे थे। इस शो के दौरान एक ऐसा पल भी आया जब प्रतिभागियों को Raw में आना था और मिज़ को कुछ काम करना था।

उन्हें इस बात का जिक्र करना था कि फैंस किस नंबर पर कॉल कर सकते हैं लेकिन वो एन मौके पर नंबर ही भूल गए। इसके बाद उन्होंने खुद को संभलने का मौका दिया लेकिन तब तक प्रोड्यूसर्स ये जान चुके थे कि क्या हुआ है और उन्होंने मिज़ को बचाने का प्रयास किया। मिज़ ने बैकस्टेज जाकर विंस मैकमैहन से माफी मांगी और बाकी इतिहास है।

#3 रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन एक ऐसे रेसलर हैं जो पिछले दो दशक से काम कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने काफी अच्छे और कुछ शर्मिंदगी वाले पलों में अपना योगदान दिया है। ये मुमकिन है कि हम रैंडी ऑर्टन के कुछ शर्मनाक पलों के बारे में जानते हों लेकिन ऐसे कौन सा पल था जो खुद रैंडी ऑर्टन को शर्मिंदा कर गया।

रैंडी ने बताया कि वो रिक फ्लेयर, ऐज और ट्रिपल एच के साथ एक मैच लड़ रहे थे और ये मैच यूएस से बाहर जापान में हो रहा था। मैच के दौरान उनके कपड़े में कुछ गड़बड़ हुई जो उस समय मौजूद फैंस और अगले दिन पूरी मीडिया में एक चर्चा का विषय बन गया था और उसके कारण मुझे काफी शर्मिंदगी हुई।

#2 निकी क्रॉस

2016 में ये एक ग्रुप, सैनिटी का हिस्सा थीं और एक मैच के दौरान इन्हें नो वे होजे पर एक हाई फ़्लाइंग मूव हिट करनी थी। इसमें वो चूक गईं और उस समय सैनिटी का काफी नाम था। लोग इस ग्रुप को पसंद करते थे और निकी को भी पसंद किया जाता था। इस गलती के कारण प्रोड्यूसर्स ने उन्हें ये मूव दूसरी बार करने को कहा लेकिन वो तीसरी बार में इसे ठीक तरह से कर पाईं।

ये शो रिकॉर्डेड था लेकिन इस गलती को वो आज भी याद रखे हुए हैं। ये मेन रोस्टर में अच्छा काम कर रही हैं और दो बार विमेंस टैग टीम चैंपियन भी रह चुकी हैं। हाल में इन्होंने एक नए किरदार को सबके सामने पेश किया जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है। ये देखना होगा कि आनेवाले समय में उनका किरदार क्या करता है।

#1 स्टैफनी मैकमैहन

स्टैफनी मैकमैहन के लिए ये पल 2002 में तब आया जब एक मैच के दौरान उनके पति ने उन्हें अनाउंसर डेस्क पर पेडिग्री हिट करने का प्रयास किया। ट्रिपल एच और क्रिस जैरिको के बीच में एक मैच हो रहा था जिसके दौरान ये पल हुआ और मैकमैहन बेहद हैरान और स्तब्ध थीं।

उन्होंने बताया कि मूव के दौरान उनके हाथों को पीठ पर रखा गया था और वो अपने वक्षस्थल को स्पष्ट रूप से सबके बीच एकदम खुला देख सकती थीं। वो कुछ करना भी चाहती तो ये संभव नहीं था लेकिन कुछ वक्त में ही क्रिस ने उन्हें बचा लिया था। वो शुक्र मनाती हैं कि उस समय सोशल मीडिया नहीं था।

Quick Links