WWE सुपरस्टार्स रिंग में जो भी एक्शन करते हैं या माइक पर जो भी बोलते हैं वो सब पहले से निर्धारित होता है। ऐसे में उन्हें मालूम होता है कि वो क्या कह रहे हैं, किसके बारे में कह रहे हैं, और क्यूँ कह रहे हैं। रेसलिंग में भले ही स्क्रिप्टेड चीजें होती हों लेकिन गलतियाँ तो कभी भी और किसी से भी हो सकती हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेऐसी कई गलतियाँ सुपरस्टार्स से भी हुई हैं लेकिन जहाँ कुछ रेसलर्स ने इसके बारे में खुलकर बात की है, कुछ अन्य ने इसके बारे में बातों को हमेशा राज ही रखा है। इस आर्टिकल में हम आपको उन रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी शर्मिंदगी की बातें या तो उन्होंने बताई या किसी विश्वश्त सूत्र से मालूम हुई।#5 WWE सुपरस्टार जॉन सीनाJune 27, 2002 John Cena Debuts against Kurt Angle.😄😄😄 Ruthless Agression was born. #13YearsStrong pic.twitter.com/0JuYlx42vF— Rebel Heart❤️MOX (@ravensimmons346) June 27, 2015जॉन सीना कंपनी का चेहरा रहे हैं और आज भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है। रेसलिंग के दिनों से जुड़ी एक याद को साझा करते हुए 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने बताया कि वो उनके करियर का सबसे शर्मिंदगी से भरा पल था। आप इस बात को जानते होंगे कि मौजूदा रेसिंग से पहले वो एक अलग अंदाज की ड्रेस पहनते थे।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएये एक शाम पीले रंग की ड्रेस के साथ लड़ रहे थे और उस समय हैलोवीन पास था। इन्होंने बताया कि इनका पेट खराब था लेकिन फिर भी ये एक्शन करने के लिए आए जहाँ एक दिक्कत हो गई। मैच के अंत तक उनकी ड्रेस का एक हिस्सा अपना रंग बदल चुका था। ये एक ऐसा पल है जो कोई भी नहीं चाहेगा।ये भी पढ़ें: WWE ने RK-BRO के 10 मजेदार पलों की जारी की लिस्ट, देखिए वीडियोRuthless Agression looked soooo goood!!! 😍❤️ #JohnCena #DoctorOfThugnomics #WordLife pic.twitter.com/xIEQRhq4Ra— KellyMarie (@XBeautyOfAngelX) February 12, 2020कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!