WWE अब अपने अगले शो मनी इन द बैंक (Money In The Bank) को लेकर मैचों की घोषणा कर रही है। इस शो में अब दो लैडर मैच होते हैं जो मेंस और विमेंस के होते हैं और उनको जीतने वाला अगले एक साल तक किसी भी समय किसी भी चैंपियन को चैलेंज कर सकता है। ये नियम दोनों ही मैच के विजेताओं पर लागू होता है।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेविमेंस Money In The Bank लैडर मैच में अब सिर्फ दो ही जगह बची है और ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि इस आखिरी जगह को कौन अपने नाम करेगा। इस आर्टिकल के लिखे जाने तक असुका, नेओमी, जेलिना वेगा, कार्मेला, एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस इसमें अपनी जगह बना चुकी हैं। आइए आपको बताते हैं उन नामों के बारे में जो इस मैच में आखिरी स्थान के लिए फिट साबित हो सकती हैं।#5 WWE सुपरस्टार सोन्या डेविलMoodsss. 🥴😒😃😐 pic.twitter.com/9IuxwSqBLa— Daddy Deville (@SonyaDevilleWWE) June 30, 2021सोन्या डेविल पिछले साल के बाद से ही रिंग से दूर हैं। ये अपने आखिरी मैच में अपने ग्रुप एब्सोल्यूशन की मेंबर मैंडी रोज के साथ एक मैच में नजर आई थीं। इस मैच की शर्त के अनुसार हारने वाले को WWE को छोड़ देना था और सोन्या ने ऐसा ही किया लेकिन फिर वो एडम पीयर्स के साथ मिलकर बैकस्टेज काम करने लगीं।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स और उनका Indian Greeting Challenge में प्रदर्शन कैसा रहाएक अन्य WWE सुपरस्टार इस मौके को पाना चाहती है, पर सोन्या हर बार उस रिक्वेस्ट को खारिज कर दे रही हैं। इसका मकसद ये हो सकता है कि वो खुद इस मैच में अपनी जगह पक्की करना चाहती हों। अगर ऐसा होता है तो ये उनकी रिंग में वापसी के लिए अच्छा होगा और जिस सुपरस्टार की ये रिक्वेस्ट को मना कर रही हैं उसके साथ इनकी लड़ाई आगे चल सकती है।ये भी पढ़ें: WWE ने SmackDown के ऐतिहासिक एपिसोड का किया ऐलान, एक साथ दो अलग जगह देखने को मिलेगा एक्शनI was in my office all night? We must have just missed each other! Next week? https://t.co/StTiL1pS3Z pic.twitter.com/lAfXqcgLOZ— Daddy Deville (@SonyaDevilleWWE) July 3, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!