5 मौके जब WWE Money in the bank पीपीवी में कंपनी को नए वर्ल्ड चैंपियंस मिले थे 

सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एंब्रोज
सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एंब्रोज

4- जॉन सीना (WWE Money in the bank 2014)

नैक इंजरी की वजह से WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल छोड़ने के बाद स्टैफनी मैकमैहन ने घोषणा की थी कि Money in the bank 2014 में हुए लैडर मैच का विजेता नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेगा। इसके बाद इस लैडर मैच में रोमन रेंस, शेमस, जॉन सीना, केन, रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट, सिजेरो और अल्बर्टो डेल रियो के बीच मुकाबला देखने को मिला था।

इस मैच के अंतिम पलों में केन मैच में शामिल दूसरे सुपरस्टार्स को रैंडी ऑर्टन से दूर रखने की कोशिश कर रहे थे। इस वजह से ऑर्टन चैंपियन बनने के काफी करीब पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद सीना ने केन को एटीट्यूड एडजस्टमेंट देकर धराशाई करने के बाद ऑर्टन को भी यह मूव दे दिया। अंत में सीना लैडर पर चढ़कर टाइटल निकालते हुए नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।

3- सैथ रॉलिंस (WWE Money in the bank 2016)

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

रोमन रेंस ने Money in the bank 2016 के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में अपना WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच में इन दोनों ही सुपरस्टार्स से शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली थी और फैंस को भी यह मैच काफी पंसद आ रहा था।

मैच के अंतिम पलों में रोमन ने सैथ को स्पीयर देने की कोशिश की तो सैथ ने हवा में ही इस मूव को काउंटर करते हुए रोमन को पेड्रिगी दे दिया। इसके बाद सैथ ने रोमन को पिन करने की कोशिश की लेकिन 2 काउंट के बाद ही रोमन ने किकआउट कर दिया। अंत में, सैथ, रोमन को एक और पेड्रिगी देते हुए उन्हें पिन करके नए चैंपियन बने थे।

Quick Links