2- डीन एंब्रोज (WWE Money in the bank 2016)
WWE Money in the bank 2016 पीपीवी में हुए लैडर मैच को जीतकर डीन एंब्रोज ने ब्रीफकेस हासिल किया था। इसी पीपीवी में सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस को हराकर नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। हालांकि, सैथ के चैंपियन बनने के तुंरत बाद ही डीन एंब्रोज का म्यूजिक बजा।
इसके बाद डीन एंब्रोज ने नए चैंपियन सैथ रॉलिंस पर पीछे से ब्रीफकेस द्वारा हमला करके उन्हें चौंका दिया था। इसके बाद डीन ने अपना Money in the bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया और वह सैथ को DDT मूव देने के बाद उन्हें पिन करते हुए नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।
1- सीएम पंक (WWE Money in the bank 2011)
Money in the bank 2011 के मेन इवेंट में जॉन सीना ने सीएम पंक के खिलाफ मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी। आपको बता दें, इस मैच के बाद पंक का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला था। इस मैच के दौरान पंक और सीना के बीच 30 मिनट तक बेहतरीन एक्शन देखने को मिला। मैच के अंतिम पलों में विंस मैकमैहन और जॉन लॉरिनेटिस ने रिंगसाइड पर आकर पंक को चैंपियन बनने से रोकने की कोशिश की।
हालांकि, सीना बेईमानी से यह मैच नहीं जीतना चाहते थे इसलिए उन्होंने जॉन लॉरिनेटिस पर हमला कर दिया। इसके बाद जब सीना रिंग में आए तो पंक उन्हें गो टू स्लिप मूव देते हुए पिन करके नए WWE चैंपियन बने। इसके बाद पंक चैंपियनशिप लेकर वहां से निकल गए और इस दौरान विंस मैकमैहन उन्हें गुस्से से देख रहे थे।