WWE में मैचों के दौरान सुपरस्टार्स कई हाई-रिस्क मूव्स का इस्तेमाल करते हैं और इन मूव्स के कारण ही WWE सुपरस्टार्स कई बार गंभीर रूप से चोटिल हो जाते हैं। आपको बता दें, पिछले कुछ सालों के दौरान WWE में कई ऐसी घातक इंजरी देखने को मिली जिसने कई सुपरस्टार्स का करियर बीच में ही समाप्त हो गया। साल 2015 में समोआ जो द्वारा मसल बस्टर दिये जाने के कारण टायसन किड का रेसलिंग करियर समाप्त हो गया था, इसी तरह एक लाइव इवेंट में पेज भी साशा बैंक्स के खिलाफ मैच में बुरी तरह चोटिल हो गई थी।
यह भी पढ़े: WWE की 5 फेमस जोड़ियां जो जल्द टूट सकती है
इन घातक इंजरी के कारण ही WWE अधिकारियों ने कुछ खतरनाक मूव्स को बैन करने का फैसला किया ताकि वह अपने सुपरस्टार्स को चोटिल होने से बचा सके। हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि एक बार फिर से WWE में कुछ खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल होना शुरू हो गया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 मूव्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें WWE ने एक समय पर बैन कर दिया था।
5.WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन का पंट किक मूव
एक समय था जब रैंडी ऑर्टन अपने मैचों को खत्म करने के लिए पंट किक मूव का इस्तेमाल किया करते थे। आपको बता दें, इस मूव को देते वक्त ऑर्टन अपने पैर से दूसरे सुपरस्टार्स के सर पर वार करते थे। इस मूव को देने के कारण दूसरे सुपरस्टार्स को कंकशन होने का खतरा रहता था शायद इसलिए कंपनी ने इस मूव को बैन करने का फैसला किया। ऑर्टन को अभी तक यह मूव दुबारा करने की इजाजत नहीं मिली है और देखना यह है कि कंपनी आने वाले समय में इस मूव को लेकर क्या फैसला लेती है।