रोमन रेंस ने इसी साल WWE समरस्लैम में धमाकेदार वापसी की और उसके बाद वो कंपनी के सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। वहीं हील टर्न और पॉल हेमन का साथ पाने के बाद उनका कैरेक्टर और करियर नई ऊंचाइयों को छू रहा है।हेमन का साथ पाने से रोमन की प्रोमो स्किल्स में भी काफी सुधार देखा गया है। पिछले कुछ महीनों में मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन को एक के बाद एक जबरदस्त और दिलचस्प प्रोमो देते देखा गया है। स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि रोमन रेंस को WWE का भविष्य क्यों कहा जाता है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने विंस मैकमैहन की असली में पिटाई कीलेकिन ये बात भी सच है कि रोमन की माइक स्किल्स हमेशा से इतनी अच्छी नहीं रही हैं। द शील्ड के समय की बात की जाए या उस समय की जब उन्हें एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पुश मिलना शुरू हुआ था। उन्हें प्रोमोज़ के दौरान घबराते देखना आम बात थी, इसलिए इस आर्टिकल में आप उन प्रोमोज़ के बारे में जान सकते हैं, जिन्हें रोमन कभी याद नहीं रखना चाहेंगे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी पूरी तरह फिट नजर आती हैजॉन सीना के साथ प्रोमो में अपनी लाइंस भूले रोमन रेंससाल 2017 में जॉन सीना और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन की शुरुआत हुई। उस समय एक रॉ एपिसोड में दोनों के एक प्रोमो सैगमेंट को आज भी WWE के सबसे हास्यास्पद लम्हों में से एक माना जाता है।जॉन, रोमन को सच्चाई से वाकिफ करवा रहे थे, इस दौरान ऐसा प्रतीत हुआ जैसे रोमन अपनी लाइंस को भूल गए हैं। "द बिग डॉग" को स्क्रिप्ट के अनुसार कहना था कि WWE यूनिवर्स उन्हें 2 कारणों से बू करता है।लेकिन उन्हें उस समय कुछ याद नहीं रहा और उनके चेहरे के भाव भी बदले हुए नजर आए। जॉन ने उनका मज़ाक भी उड़ाया और कहा कि, 'अगर तुम्हें WWE में सफल होना है तो अच्छे प्रोमो देने का तरीका सीखना होगा।'ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनकी WWE में वापसी की किसी को उम्मीद नहीं थी