इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) का ठीक-ठाक एपिसोड देखने को मिला। रेड ब्रांड के इस एपिसोड में Raw टैग चैंपियनशिप मैच के दौरान इलायस ने जैक्सन राइकर को धोखा दिया। WrestleMania BackLash में चोटिल हुए द मिज (The Miz) की इस हफ्ते के शो के दौरान वापसी देखने को मिली और वह द मिज टीवी होस्ट करते हुए नजर आए। वहीं, निकी क्रॉस (Nikki Cross) एक बार फिर बीट द क्लॉक चैलेंज मैच लड़ती हुई दिखाई दी।ये भी पढ़ें: 2 कारण क्यों WWE Raw में इलायस और जैक्सन राइकर को अलग करना सही फैसला है और 2 कारण क्यों गलत फैसला हैइसके अलावा इसी शो में मैच के दौरान एक बड़े चैंपियन की नाक टूट गई। साथ ही, इस हफ्ते Raw में Hell in a Cell 2021 का बिल्ड-अप जारी रहा। आपको बता दें, मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर ने कोफी किंग्सटन को हराकर इस पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते Raw के एपिसोड से सामने आई बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- निकी क्रॉस को WWE Raw में बीट द क्लॉक चैलेंज मैच में एक बार फिर जीत मिलीNIKKI DOES IT!!!! 👏👏👏#WWERaw pic.twitter.com/ejaP8Uamch— WWE (@WWE) June 1, 2021इस हफ्ते Raw में द मिज टीवी होस्ट करने के लिए द मिज की वापसी हुई और इसी सैगमेंट के दौरान शार्लेट ने निकी क्रॉस से बीट द क्लॉक चैलेंज मैच में हारने के लिए रिया रिप्ली का मजाक उड़ाया। इसके बाद निकी ने कहा कि वह शार्लेट को भी हरा देंगी और साथ ही, निकी ने शार्लेट को थप्पड़ जड़ दिया। जल्द ही, Raw में शार्लेट और निकी क्रॉस के बीच बीट द क्लॉक मैच शुरू हो गया।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE को जॉन सीना की वापसी के बाद बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिएइस मैच के शुरूआत में निकी, शार्लेट से बचती हुई नजर आई और इसके बाद शार्लेट और निकी के बीच रिंग में एक्शन शुरू हो गया। हालांकि, शार्लेट 2 मिनट के अंदर निकी को हरा नहीं सकी और इस वजह से निकी को मैच का विजेता घोषित किया गया।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!