WWE Raw के 5 सुपरस्टार्स जिन्हें पॉल हेमन SmackDown में नहीं जाने देंगे

पॉल हेमन
पॉल हेमन

अब जबकि पॉल हेमन ने रॉ को अलग दिशा में ले जाने का प्रण लिया है, इस हफ्ते होने वाला डब्लू डब्लू ई(WWE) ड्राफ्ट प्रोफेशनल रेसलिंग के इस जीनियस के लिए काफी अहम होने वाला है।

Ad

रेड ब्रांड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में पॉल हेमन का काम काफी अच्छा रहा है लेकिन अब जबकि ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट फॉक्स स्पोर्ट्स स्मैकडाउन पर भी काफी अहम किरदार निभाने वाले हैं। कई ऐसे रॉ सुपरस्टार्स हैं जो कि बीस्ट इन्कार्नेट की तरह ब्लू ब्रांड में जा सकते हैं।

अब जबकि पॉल हेमन मेन रोस्टर में कई यंग टैलेंट्स को पुश देने का मन बना चुके हैं। इन नए सुपरस्टार्स को रिटेन करके और इन्हें अपनी छत्र-छाया में रखकर वह रॉ को एक बार फिर अच्छा शो बना सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown में रोमन रेंस-सैथ रॉलिंस के बीच होगा खास मुकाबला, जीतने वाले ब्रांड को होगा जबरदस्त फायदा

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े रॉ सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें पॉल हेमन ड्राफ्ट के दौरान स्मैकडाउन में नहीं जाने देंगे।

#5 एजे स्टाइल्स

द ओसी
द ओसी

भले ही द ओसी एक स्टेबल के रूप में अब तक अपने क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन एजे स्टाइल्स के होने के कारण रेड ब्रांड में उनकी जगह पक्की है। इस वक़्त वर्तमान यूएस चैंपियन को रेड ब्रांड में सही प्रतिद्वंदी नहीं मिल पा रहा है, WWE ड्राफ्ट के बाद नए फ्यूड्स से फिनोमिनल वन के लिए चीजें बदल सकती हैं।

Ad

अगर स्टाइल्स को रिटेन करने के बारे में बात की जाए तो पॉल हेमन पूर्व WWE चैंपियन के बहुत बड़े फैन हैं। उन्हें पता है कि स्टाइल्स के ब्लू ब्रांड में जाने से रॉ को काफी नुकसान हो सकता है, इसलिए वह शायद ही ड्राफ्ट में स्टाइल्स को स्मैकडाउन में जाने देंगे।

वहीं अगर द ओसी की बात की जाए तो यह टीम कहीं से भी खतरनाक नहीं लगती लेकिन यह टीम अगर ड्राफ्ट के बाद भी रॉ में ही रहती है तो पॉल इस टीम में नई जान फूंक सकते हैं।

youtube-cover
Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 साशा बैंक्स

youtube-cover
Ad

एक और परफ़ॉर्मर जिसे पॉल हेमन स्मैकडाउन में नहीं जाने देंगे वो हैं साशा बैंक्स। भले ही वह हैल इन ए सैल में बैकी लिंच को हराने में नाकामयाब रही हों लेकिन वह अभी भी मेन रोस्टर की सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक है।

अब जबकि विमेंस डिवीजन में अच्छे सुपरस्टार्स की काफी कमी है इसलिए उनका पॉल हेमन द्वारा रिटेन किया जाना बनता है।

#3 रिकोशे

youtube-cover
Ad

रिकोशे को पॉल हेमन के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है, इसलिए उनको स्मैकडाउन में जाते देखना काफी निराशाजनक होगा। पूर्व यूएस चैंपियन अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स से दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है। साथ ही मैनेजमेंट भी उनकी परफॉरमेंस से काफी प्रभावित है और वह जल्द ही टॉप मेन इवेंट स्टार बन सकते हैं।

भले ही फैंस रोस्टर में रिकोशे के वर्तमान स्थिति से खुश नहीं हैं, लेकिन हेमन ने अब तक इस नए सुपरस्टार को जिस तरह सपोर्ट किया है वह देखते हुए हम कह सकते हैं कि ड्राफ्ट में उन्हें रेड ब्रांड में रिटेन किया जाएगा।

#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन

youtube-cover
Ad

पॉल हेमन 'मॉन्स्टर अमंग मैन' के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और वह नहीं चाहेंगे कि ड्राफ्ट के दौरान स्ट्रोमैन स्मैकडाउन का हिस्सा बनें। हालांकि, रॉ में उनकी मौजूदगी ने WWE यूनिवर्स को दो भागों में बांट दिया है।

स्ट्रोमैन एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनसे कई रेसलर्स भिड़ने से खौफ खाते हैं, इसलिए अगर यह पूर्व टैग टीम चैंपियन ड्राफ्ट के दौरान स्मैकडाउन में जाता है तो रॉ में इनकी जगह को भर पाना काफी मुश्किल होगा।

ब्रॉन स्ट्रोमैन इस वक़्त भले ही सबके चहेते सुपरस्टार न हों लेकिन अगर उन्हें सही क्रिएटिव दिशा मिलती है तो आने वाले समय में वह WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार साबित हो सकते हैं।

#1 'द फीन्ड' ब्रे वायट

youtube-cover
Ad

केवल अपनी उपस्थिति से WWE को हिलाकर रख देने वाले फीन्ड को ड्राफ्ट के दौरान दोनों ही ब्रांड्स अपने रोस्टर में शामिल करना चाहेंगे। ब्रे वायट के इस नए रूप को हार्डकोर फैंस के अलावा सामान्य दर्शकों से भी काफी प्रशंसा मिल रही है।

अब जबकि WWE अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए काफी कुछ कर रही है, ब्रे वायट निश्चित रूप से हेमन के रॉ का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकते हैं। उनके डरा देने वाले एंट्री और मनोरंजंक फायरफ्लाई सैगमेंट के कारण ब्रे वायट को रिटेन करना रेड ब्रांड की बहुत बड़ी जीत होगी।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications