रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया है। अब WWE अपना पूरा ध्यान रॉ (Raw) पर लगाने की कोशिश करेगा। दरअसल, पीपीवी अच्छा रहा था और ऐसे में अभी फैंस को उम्मीद होगी कि Raw का एपिसोड शानदार साबित होगा। इस दौरान Raw में कुछ बड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं।BOBBY LASHLEY IS STILL OUR WWE CHAMPIONTHIS MATCH SLAPPED!!#WMBacklash pic.twitter.com/PFdPb8Goeh— IBeast (@x_Beast17_x) May 17, 2021ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले ने WrestleMania Backlash में ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर WWE चैंपियनशिप रिटेन कीअगर WWE को Raw के एपिसोड को खास और बेहतर बनाना है तो उन्हें कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे शो सभी के बीच चर्चा का विषय बन जाएगा और WWE को रेटिंग्स में फायदा होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो Raw के एपिसोड में हो सकती हैं।5- Raw में शेमस के चैलेंज का कोई बड़ा सुपरस्टार जवाब देंSheamus will always be one of my faves #WMBacklash pic.twitter.com/J4PFJOqtGx— Wrestle Critic (@WrestleCritic) May 16, 2021शेमस ने WrestleMania में चैंपियन बनने के बाद जबरदस्त काम किया है। वो एक टॉप हील के रूप में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वो लगातार अन्य सुपरस्टार्स की बुरी हालत कर रहे हैं। WrestleMania Backlash में उनके ओपन चैलेंज का जवाब रिकोशे ने दिया था। इस दौरान रिकोशे को हार मिली थी।ये भी पढ़ें;- 5 कारण क्यों रोमन रेंस ने सिजेरो को Wrestlemania Backlash में हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन कियाअब वो Raw के एपिसोड में एक बार फिर ओपन चैलेंज रख सकते हैं। इस दौरान शेमस के चैलेंज का जवाब कोई बड़ा सुपरस्टार देता है या किसी सुपरस्टार की वापसी होती हैं तो ये काफी बड़ा शॉक रहेगा। WWE यहां जरूर सभी को सरप्राइज करने की कोशिश कर सकता है और ये चर्चा का विषय बन सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।