WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी का समापन हो चुका है और अब फैंस की निगाहें रॉ (Raw) के एपिसोड पर है। आपको बता दें, Elimination Chamber के मेन इवेंट में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला जहां द मिज (The Miz) अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे। यह देखना रोचक होगा कि Raw में नए WWE चैंपियन द मिज के चैलेंजर के रूप में कौन सा सुपरस्टार सामने आता है।ये भी पढ़ें: WWE Fastlane 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के लिए 5 जबरदस्त प्रतिदंद्वीआपको बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के साथ Fastlane 2021 पीपीवी के बिल्ड-अप की शुरुआत हो जाएगी और आपको बता दें, WrestleMania 37 से पहले यह WWE का आखिरी पीपीवी है। संभव है कि इस हफ्ते WWE Raw के दौरान कई सुपरस्टार्स की लंबे समय बाद वापसी हो सकती है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे चौंकाने वाले चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती है़।5- क्या मिज Raw में WWE चैंपियनशिप हार जाएंगे?THE MOST MUST-SEE CHAMPION IN WWE HISTORY.@mikethemiz has shocked the world and CASHED IN to become #WWEChampion! #WWEChamber pic.twitter.com/zjmp4EvlO0— WWE (@WWE) February 22, 2021द मिज 10 सालों में पहली बार WWE चैंपियन के रूप में Raw का हिस्सा बनेंगे। हालांकि, द मिज के पास मोमेंटम नहीं था इसलिए उनका WWE चैंपियन बनना हैरान करता रहता है़। संभव है कि WWE ने कुछ समय के लिए ही मिज को चैंपियन बनाया हो और वह जल्द ही अपना टाइटल हार सकते हैं। वैसे भी, बॉबी लैश्ले की मदद के बिना मिज शायद ही चैंपियन बनते हैं।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित कियायह बात तो पक्की है कि लैश्ले ने बिना स्वार्थ के मिज की मदद नहीं की और उन्होंने मिज को इसलिए जीतने में मदद की क्योंकि मैकइंटायर के अपेक्षा मिज को हराना आसान है। इसलिए संभावना है कि इस हफ्ते Raw में लैश्ले, मिज को WWE चैंपियनशिप मैच में हराकर नए WWE चैंपियन बन सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।