# ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर ने जब मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता तो पूरा रेसलिंग यूनिवर्स खुद की आँखों पर विश्वास नहीं कर पा रहा था। असल में लैसनर, सैमी जेन को रिप्लेस करते हुए लैडर मैच का हिस्सा बने और जीते भी।
रेसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार के बाद उम्मीद की जा रही थी कि वो कुछ समय के लिए रिंग से दूरी बनाए रखना चाहते हैं। इसलिए मनी इन द बैंक पीपीवी में उनकी वापसी 2019 की सबसे चौंकाने वाली वापसी में से एक रही।
# साशा बैंक्स
रेसलमेनिया 35 में WWE विमेंस टाइटल गंवाने के बाद कहा जा रहा था कि साशा बैंक्स टाइटल हारने के कारण नाराज हैं और धीरे-धीरे संभावनाएं बढ़ने लगी कि वो WWE छोड़ सकती हैं।
उन्हें WWE से गए 4 महीने बीत चुके थे तभी समरस्लैम पीपीवी में उन्होंने नटालिया पर उन्हीं के होम फैंस के सामने अटैक किया जो कि उनका हील टर्न भी रहा। इसमें उनका नया लुक भी चौंकाने वाली बात रही क्योंकि उनका बालों का रंग अब गुलाबी नहीं नीला था।
यह भी पढ़ें: 10 बड़े नाम जिन्हें रॉ और स्मैकडाउन का जनरल मैनेजर बनना चाहिए
Published 14 Nov 2019, 09:48 IST