WWE एक ऐसी रेसलिंग कंपनी है जिसने कई दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को डोमिनेंट किया है़। इस रेसलिंग कंपनी की शुरुआत से ही कई सुपरस्टार्स ने कड़ी मेहनत के जरिए काफी सफलता पाई है। आपको बता दें, WWE में हमेशा से ही टैलेंटेड सुपरस्टार्स की भरमार रही है और ये सुपरस्टार्स कोशिश करते हैं कि उनकी वजह से किसी दूसरे सुपरस्टार का करियर न बर्बाद हो।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE Elimination Chamber 2021 पीपीवी मे नहीं होनी चाहिए और 2 चीजें जो जरूर होनी चाहिएहालांकि, प्रो रेसलिंग मे मैचों के रिजल्ट्स पहले से ही तय होते हैं इस वजह से कई बार विवाद भी देखने को मिल चुका है। आपको बता दें, किसी भी मैच का विनर घोषित करने के लिए कंपनी को काफी संघर्ष करना पड़ता है और इस वजह से कई बार दो सुपरस्टार्स के रिलेशनशिप पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 ऑन-स्क्रीन दुश्मनों का जिक्र करने वाले हैं जो असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के दुश्मन रह चुके हैं।5- WWE लैजेंड बुकर टी और बतिस्ता#OnThisDay in 2006, Booker T defeated Batista on #smackdown to retain the World Heavyweight Championship (aired 8/9) with some help from King Bookers Court.... That's how it's done @BaronCorbinWWE 😉@BookerT5x @DaveBautista @RealKingRegal @ringfox1 #wwe #WorldChampionship pic.twitter.com/b6H9MYGRE4— The Beermat (@TheBeermat) September 5, 2020साल 2006 में WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान बतिस्ता, बुकर टी के साथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप फ्यूड का हिस्सा थे। इस फ्यूड के दौरान बतिस्ता फेस का किरदार निभा रहे हैं जबकि बुकर टी एक हील सुपरस्टार की भूमिका में थे। हालांकि, बैकस्टेज प्रोमो शूट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच झड़प हो गई थी और कई फैंस का मानना था कि यह बतिस्ता की गलती थी।ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: लार्स सुलिवन का नया करियर प्लान, कंपनी ने पूर्व चैंपियन को मैच लड़ने की अनुमति देने से किया इनकारबुकर टी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहते हुए इस विवाद को शांत करने की कोशिश की कि दो सुपरस्टार्स के बीच अकसर ऐसी बहस हो जाती है। हालांकि, असल जिंदगी में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मतभेद थे लेकिन इसके बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर बेहतरीन मैच लड़ा और Survivor Series में बतिस्ता आखिरकार चैंपियन को हराने में कामयाब रहे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।