WWE के अगले पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 के लिए अब काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप डिफेंड की जानी है। हालांकि, केवल WWE चैंपियनशिप को ही Elimination Chamber मैच में डिफेंड किया जाएगा जबकि यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस Elimination Chamber मैच के विजेता के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: लार्स सुलिवन का नया करियर प्लान, कंपनी ने पूर्व चैंपियन को मैच लड़ने की अनुमति देने से किया इनकार
इसके अलावा संभावना यह भी है कि इस पीपीवी के दौरान Royal Rumble विजेता ऐज WrestleMania के लिए अपना प्रतिदंद्वी चुन सकते हैं। इन सब चीजों के अलावा भी Elimination Chamber 2021 पीपीवी में कई बेहतरीन मैच देखने को मिलने वाले हैं। हालांकि, WWE को इस पीपीवी में कोई भी गलती करने से बचना होगा और इस आर्टिकल हम ऐसे 3 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो इस पीपीवी में नहीं होनी चाहिए और 2 चीजें जो जरूर होनी चाहिए।
5- केविन ओवेंस को Elimination Chamber मैच नहीं जीतना चाहिए
SmackDown की ओर से केविन ओवेंस, जे उसो, सिजेरो, डेनियल ब्रायन, सैमी जेन और किंग कॉर्बिन Elimination Chamber मैच में कम्पीट करने वाले हैं और इस मैच के विजेता को यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला है। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि केविन ओवेंस यह मैच जीतकर एक बार फिर रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 विवादित बातें जो WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर असल जिंदगी में कह चुके हैं
हालांकि, यह काफी बेहतरीन मैच साबित हो सकता है लेकिन WWE को यह गलती करने से बचना चाहिए क्योंकि पहले ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीनों मौकों पर मैच देखने को मिल चुका है। इन तीनों ही मौकों पर रोमन, ओवेंस को हराने में कामयाब रहे थे इसलिए Elimination Chamber मैच में ओवेंस के बजाए सिजेरो जैसे किसी सुपरस्टार की जीत होनी चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
1- Elimination Chamber 2021 में साशा बैंक्स को बियांका ब्लेयर के खिलाफ हो जाना चाहिए
पिछले हफ्ते SmackDown में यह घोषणा हुई की कि साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर Elimination Chamber 2021 पीपीवी में वर्तमान विमेंस टैग टीम चैपियंस नाया जैक्स & शायना बैजलर को चैलेंज करने वाली हैं और संभावना है कि वर्तमान चैंपियंस इस मैच में अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं।
वहीं, मैच खत्म होने के बाद SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स को Royal Rumble विजेता बियांका ब्लेयर पर हमला करते हुए हील टर्न ले लेना चाहिए ताकि बियांका WrestleMania के लिए साशा को अपना प्रतिदंद्वी चुन सके।
2- Elimination Chamber 2021 में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में शार्लेट फ्लेयर को लेसी इवांस की जगह नहीं लेनी चाहिए
Elimination Chamber पीपीवी के बिल्ड-अप के दौरान शार्लेट फ्लेयर ने लेसी इवांस के साथ फ्यूड की शुरुआत की और इवांस इस दौरान शार्लेट को हराकर Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रही। हालांकि, लेसी के प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद इस मैच के होने पर सवाल खड़े हो गए हैं।
अगर लेसी इस मैच में कम्पीट नही करने का फैसला करती हैं तो उनकी जगह Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में किसी दूसरे सुपरस्टार को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, लेसी की जगह इस मैच में शार्लेट को शामिल नहीं करना चाहिए क्योंकि वह इस वक्त इस मैच में उतरने के लिए तैयार नही हैं। इसके बजाए एलेक्सा ब्लिस को इस मैच में शामिल करना चाहिए जो कि वर्तमान चैंपियन असुका को हरा भी चुकी हैं।
2- Elimination Chamber मैच में ड्रू मैकइंटायर और शेमस आखिरी दो बचे सुपरस्टार होने चाहिए
ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber मैच में शेमस, एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी, कोफी किंग्सटन और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। आपको बता दें, शेमस के मैकइंटायर को धोखा देकर हील टर्न लेने के बाद से ही फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स फ्यूड देखना चाहते हैं।
हालांकि, ऐसा लग रहा है कि मैकइंटायर यह मैच जीतकर अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे इसलिए इस मैच के आखिर में मैकइंटायर को शेमस को पिन करके यह मैच जीतना चाहिए। इस प्रकार, इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड जारी रह सकता है और Fastlane पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिल सकता है।
1- द मिज को मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट नहीं गंवाना चाहिए
शुरूआत में द मिज भी WWE चैंपियनशिप के लिए होने जा रहे Elimination Chamber मैच का हिस्सा थे लेकिन बाद में, उन्होंने कंफर्म कर दिया कु वह इस मैच का हिस्सा नही होंगे। भले ही, मिज Elimination Chamber मैच का हिस्सा नही हैं लेकिन मैच के दौरान वह अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की जरूर कोशिश करेंगे।
हालांकि, ड्रू मैकइंटायर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो आसानी से हार नहीं मानते और इस वजह से मिज को अपना कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ सकता है। यही कारण है कि अगर WWE मिज को कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर नया WWE चैंपियन नहीं बनाना चाहती तो उन्हें इस मैच के दौरान कॉन्ट्रैक्ट कैश नहीं कराना चाहिए।