WWE में रोमांस स्टोरीलाइंस काफी समय से देखने को मिल रही हैं। पहले के समय में रैंडी सैवेज और मिस एलिज़ाबेथ की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते थे। WWE में ज्यादातर स्टोरीलाइंस चैम्पियनशिप्स और मुक़ाबलों के नतीजे पर होती हैं मगर स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट वाले भाग में हमें कई बार रोमांस स्टोरीलाइंस भी देखने को मिल जाती हैं।
ये भी पढ़ें: 3 तरीके जिनसे WWE के दिग्गज रैंडी ऑर्टन से अपना बदला पूरा कर सकते हैं
कई ऑन स्क्रीन रिलेशनशिप्स सालों तक दिखाई जाती हैं जबकि कुछ को कंपनी ने अचानक से बंद कर दिया था। इस आर्टिकल में जानेंगे ऐसी 5 रोमांस स्टोरीलाइंस के बारे में जिन्हें कंपनी ने अचानक से बंद कर दिया था।
#5 WWE की लाना और लिव मॉर्गन
पहले WWE में लाना और बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन देखने को मिली थी मगर कुछ समय बाद कंपनी ने एक चौंकाने वाली चीज़ की। कंपनी लिव मॉर्गन को वापस लेकर आई और उन्होंने ये बताया कि वो ओर लाना एक दूसरे से प्यार करते थे और रिलेशनशिप में थे। आगे चलकर लैश्ले और लाना ने टीम-अप करते हुए रुसेव और लिव मॉर्गन के खिलाफ मुकाबले लड़े थे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों हैल इन ए सैल 2020 में रोमन रेंस vs जे उसो का रीमैच WWE का सबसे सही फैसला है
इस स्टोरीलाइन का अंत जनवरी 2020 में हो गया था और इसके बाद से कंपनी ने कभी भी लाना और मॉर्गन की रिलेशनशिप के बारे में बात नहीं की। अब दोनों सुपरस्टार्स को कंपनी एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर पुश कर रही है और ऐसा लगता नहीं है कि कभी भी इस तरह की स्टोरीलाइन कंपनी में फिर से देखने को मिलने वाली है। वहीं दूसरी ओर रुसेव अब WWE का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उन्हें कंपनी ने निकाल दिया था।
यह भी पढ़ें: 4 कारणों से रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ सभी को चौंकाते हुए नए फिनिशर का इस्तेमाल किया