WWE आज दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड है, जिसमें सही समय पर लिए गए सही रेसलर्स को अपने साथ जोड़ने के फैसले बहुत अहम रहे हैं। आज की प्रक्रिया पहले के मुकाबले काफी अलग है, जहां रेसलर्स को मेन रोस्टर में जगह बनाने के लिए परफॉरमेंस सेंटर और डेवलपमेंट ब्रांड्स से गुजरना होता है।
WWE के इतिहास में लंबाई में छोटे सुपरस्टार्स को लंबे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ते देखा गया है। इन्हीं में से कुछ मैच प्रो रेसलिंग के कई सबसे ऐतिहासिक मोमेंट्स का हिस्सा भी बने। लेकिन कंपनी ने रेसलर्स के बॉडी साइज़ के बजाय उनकी प्रतिभा को अधिक तवज्जो दी।
ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहे
रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और फिन बैलर (Finn Balor) जैसे कम कद के सुपरस्टार्स ने साबित किया है कि सफलता के रास्ते से लंबाई को दूर किया जा सकता है। लेकिन कुछ WWE सुपरस्टार्स की लंबाई इनसे भी छोटी रही। इसलिए आइए जानते हैं उन रेसलर्स के बारे में जो लंबाई में सबसे छोटे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं
पूर्व WWE सुपरस्टार एजे ली- 5 फुट 2 इंच
एजे ली अपने समय की सबसे सफल और लोकप्रिय WWE सुपरस्टार्स में से एक रहीं। डीवाज़ चैंपियन रहीं, कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की और Raw जनरल मैनेजर की भूमिका को भी अच्छे से निभाया।
इस बात पर शायद ही आपने कभी गौर किया हो कि ली की लंबाई केवल 5 फुट 2 इंच है, इसके बावजूद वो खुद से कहीं तगड़ी सुपरस्टार्स जैसे बेथ फीनिक्स और केट्लिन समेत अन्य कई ताकतवर सुपरस्टार्स को मात दे चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: 6 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली
साल 2014 में अपने पति सीएम पंक द्वारा WWE छोड़ने के कुछ ही महीने बाद ही ली ने भी कंपनी को छोड़ने का फैसला लिया। अब वो एक लेखिका बन चुकी हैं और अपने नए करियर का भरपूर आनंद ले रही हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।