WWE बहुत बड़ी रेसलिंग कंपनी है और इस कंपनी में स्क्रीन पर जो कुछ भी देखने को मिलता है, उसके पीछे कई लोगों की मेहनत होती है। आपको बता दें, WWE परफॉर्मेंस सेंटर से लेकर WrestleMania तक WWE सुपरस्टार्स को बैकस्टेज मौजूद लोगों द्वारा मदद दी जाती है। यही नहीं, अतीत में कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने नए टैलेंट्स को अपने अनुभव का इस्तेमाल करके काफी मदद की थी।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिनकी लोकप्रियता में काफी कमी आई है और 2 जिनकी लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ हैआपको बता दें, कुछ पूर्व सुपरस्टार्स परफॉर्मेंस सेंटर स्टाफ, प्रोड्यूसर्स और क्रिएटिव टीम के मेंबर के रूप में काम कर चुके हैं और इन दिग्गजों के द्वारा लिए गए निर्णयों का काफी महत्व दिया जाता है। हालांकि, WWE में आखिरी निर्णय विंस मैकमैहन ही लेते हैं लेकिन शोज को सफल बनाने में बैकस्टेज टीम का बहुत बड़ा हाथ होता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि बैकस्टेज रोल को बखूबी निभा सकते हैं।5- WWE सुपरस्टार सैमी जेनCOMING SOON pic.twitter.com/vqumj0kKNF— Sami Zayn (@SamiZayn) April 6, 2021सैमी जेन को WWE में उतनी बेहतर बुकिंग नहीं मिली है लेकिन सैमी ने एक ऐसा तरीका ढूढ़ निकाला है जिस वजह से वह लगातार मैच हारने की वजह से भी लोकप्रिय बने रह सकते हैं। सैमी जेन के कंस्पायरेसी थ्योरिस्ट गिमिक ने उन्हें WWE में अच्छी बुकिंग न मिलने के बावजूद भी लाइमलाइट में बनाए रखने में मदद की है।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash पीपीवी के मैच कार्ड की भविष्यवाणीHaha ok ok we get it pic.twitter.com/HST6yS2436— Sami Zayn (@SamiZayn) April 4, 2021यही नहीं, सैमी ने रैने पैकेट को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह लकी है कि क्रिएटिव टीम ने उनके कुछ आईडिया को पसंद और उस पर अमल किया है। इस बात में कोई शक नहीं है कि सैमी के पास क्रिएटिव दिमाग मौजूद है और आने वाले सालों में वह क्रिएटिव टीम का हिस्सा बनकर युवा स्टार्स को सफल बनाने में मदद कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।