'द इटर्स ऑफ द वर्ल्ड' ब्रे वायट ने रेसलमेनिया 35 के बाद अपने नए कैरेक्टर के साथ फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट के द्वारा वापसी की थी। कई महीनों तक प्रोमो सैगमेंट कट करने के बाद उन्होंने समरस्लैम में फिन बैलर के खिलाफ एक मैच लड़ा था।
ब्रे वायट ने द फीन्ड के कैरेक्टर से पूरे डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्स को चौंका दिया था। वायट का यह नया गिमिक काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है क्योंकि उन्होंने 'वायट फैमिली' के गिमिक को पूरी तरह से खत्म करके एक नई चीज को प्रस्तुत किया है।
रैंडी ऑर्टन के साथ फ़्यूड के दौरान बताया गया था कि सिस्टर एबीगेल का अंत हो चुका है। कुछ समय पहले ही वायट ने एक ट्वीट में बताया कि सिस्टर एबीगेल अभी जिंदा है। पूर्व WWE चैंपियन के इस ट्वीट के बाद लग रहा है कि हमें सिस्टर एबीगेल कभी-न-कभी जरूर दिखाई देने वाली है।
ये भी पढ़ें:- फेमस WWE सुपरस्टार ने सीएम पंक के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई
इस चीज को ध्यान रखते हुए हम बात करने वाले हैं 5 रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स के बारे में जो सिस्टर एबीगेल का रोल निभा सकते हैं।
#5 एलेक्सा ब्लिस
एलेक्सा ब्लिस ब्रे वायट के साथ इस कैरेक्टर को लंबे समय तक निभा सकती है। उनपर यह रोल काफी ज्यादा अच्छा लगेगा और इससे फैंस की फायरफ्लाई फन हाउस के प्रति रुचि काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। अभी एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस विमेंस टैग टीम चैंपियन है।
एलेक्सा अपने नए गिमिक की शुरुआत टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद कर सकती है। निकी क्रॉस ने पहले सैनिटी के साथ एक डरावना रोल निभाया था और इसे देखकर कहा जा सकता है कि ब्लिस खुद को नए गिमिक में लाकर सिस्टर एबीगेल का किरदार निभा सकती है। वह हमेशा से ही हील सुपरस्टार रही है और इस वजह से उन्हें कोई दिक्कत नहीं आएगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं