WWE ने हाल में कई रेसलर्स को रिलीज कर दिया है। इसकी वजह से रेसलिंग जगत और रेसलिंग को पसंद करने वाले काफी हैरान थे। इस एक बदलाव के कारण कई रेसलर्स और खासकर ऐसे नामचीन रेसलर्स भी कंपनी से दूर हो गए हैं जिन्हें फैंस का खासा समर्थन प्राप्त था। वहीं कुछ के लिए एक नया किरदार अभी शुरू ही हुआ था।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से Hell in a Cell मैच में बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिएइन रिलीज को ध्यान में रखते हुए ये कहा जा सकता है कि आनेवाले दिनों में WWE में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। ये बदलाव अलग अलग प्रकार के हो सकते हैं। इन बदलावों से सबको फायदा ही होगा ऐसा जरूरी नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको उन बदलावों के बारे में बताने वाले हैं जो कंपनी में देखने को मिल सकते हैं।#5 WWE की कई डिवीजन्स में बदलाव होगाTo anyone who dares to challenge us: YOU should be fired up and coming after us. These titles are only as valuable as the lengths people are willing to go to win them. A message from the WOMENS TAG TEAM CHAMPIONS OF THE WORLD. #WWERaw #SmackDown #WWENXT pic.twitter.com/Ckgl8V1eZJ— Nattie (@NatbyNature) June 8, 2021SmackDown की विमेंस डिवीजन में अब सिर्फ कुछ ही रेसलर्स रह गई हैं। इनमें कार्मेला, बेली, बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, और विमेंस टैग टीम चैंपियंस शामिल हैं। साशा बैंक्स काफी वक्त से टीवी पर नहीं नजर आई हैं और वहीं सोन्या डेविल पिछले साल के SummerSlam के बाद से रिंग में नहीं आई हैं।ये भी पढ़ें: 6 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्हें चैंपियनशिप से जुड़ी कहानी का हिस्सा होना चाहिए पर वो नहीं हैंवहीं अगर बात की जाए मिडकार्ड रेसलर्स की तो इसमें बिग ई, अपोलो क्रूज सरीखे रेसलर्स हैं जबकि Raw में इनकी संख्या और भी कम है क्योंकि कंपनी कई रेसलर्स को इस्तेमाल ही नहीं कर रही है। ऐसे में कई डिवीजन्स में बदलाव हो सकते हैं पर क्या ये अच्छे के लिए होंगे या इससे उलट, ये देखना होगा।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मनों की बुरी हालत, दिग्गज ने की धमाकेदार वापसी"It's just a STUPID DOLL!"@QoSBaszler does not hold back her words.#WWERaw pic.twitter.com/8nuqentjKF— WWE (@WWE) June 8, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!