किसी भी WWE सुपरस्टार के लिए विलन के किरदार से हीरो के किरदार में जाना कोई बड़ी बात नहीं होती पहले भी ऐसा बहुत से सुपरस्टार्स कर चुके हैं। WWE के कुछ सुपरस्टार्स तो ऐसे हैं जिन्होंने विलन और हीरो दोनों ही किरदारों में फैंस का दिल जीत लिया था।
कुछ सुपरस्टार्स ने अपने करियर की शुरुआत WWE में विलन के रूप में की है लेकिन आगे चलकर उन्होंने हीरो का किरदार निभाया है। हालांकि ऐसा नहीं है कि विलन के किरदार में अच्छा काम करने के बाद उन्हें हीरो का किरदार अपनाना जरूरी है कुछ सुपरस्टार्स के लिए यह सही नहीं रहा है। बहुत से सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने केवल विलन का किरदार ही निभाया है। यह 5 सुपरस्टार्स जो केवल विलन का काम करते हुए ही अच्छे लगते हैं-
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा समय तक WWE Money In The Bank ब्रीफकेस को अपने पास रखा
5- WWE की टैग टीम ऑथर्स ऑफ पैन
पिछले कुछ महीनों से AOP ने रॉ में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ मिलकर विलन का किरदार सही तरीके से अपनाया है। उन्होंने जब से WWE में शुरुआत की है तब से वह विलन का किरदार ही निभा रहे हैं लेकिन हाल ही सैथ के साथ आने के बाद फैंस भी उन्हें काफी पसंद करने लगे है।
जब अकम और रेज़र WWE में अपनी वापसी करेंगे तो उन्हें विलन के किरदार में ही रहना चाहिए और भविष्य में भी वह विलन ही बने रहे फैंस उन्हें उसी तरीके से पसंद करते हैं।
4- WWE के चर्चित सुपरस्टार द मिज़
द मिज़(The Miz) ने जब अपने किरदार में बदलाव किया था तो फैंस ने उन्हें अधिक पसंद नहीं किया था। मिज़ एक तरह से शेन मैकमैहन का पंचिंग बैग लग रहे थे। उन्होंने हाल ही में अपना विलन वाला किरदार अपना लिया है और फैंस दोबारा उन्हें पसंद करने लगे है। उन्हें हमेशा विलन के किरदार में ही रेसलिंग करनी चाहिए।