WWE अपने शो के दौरान इस बात को कई बार कहता है कि उसके फैंस रिंग में दिखाए गए एक्शन को घर पर ट्राई ना करें। इसके पीछे WWE की मंशा ये होती है कि उसके फैंस टीवी पर दिखाए जाने वाले एंटरटेनमेंट का आनंद लें। WWE ये जानती है कि उसके रेसलर्स रेसलिंग के लिए ट्रेंड हैं जबकि फैंस के साथ ऐसा नहीं है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलिंग परिवार का हिस्सा हैंइसके बावजूद ये मुमकिन है कि कुछ रेसलर्स मैच के दौरान चोटिल हो जाएं। रिंग में एक्शन करते समय छोटी गलती होना संभव है लेकिन जब एक ही रेसलर चोटिल करने वाली गलती बार बार करे तो उसे गलती नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में आइए आपको उन रेसलर्स के बारे में बताते हैं जिनपर उनके साथियों ने अनसेफ रिंगवर्क का आरोप लगाया।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए#5 WWE Raw सुपरस्टार नाया जैक्सThe Power!! #WWENXT pic.twitter.com/1UxHiMPoVu— 𝖘𝖚𝖊𝖑𝖑𝖊𝖓 (@suh_ellenb) March 4, 2021नाया जैक्स मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं लेकिन इसका ये अर्थ नहीं है कि उन्होंने रिंग में खराब एक्शन नहीं किया है। 2018 में Raw के एक एपिसोड में नाया के एक पंच ने Survivor Series से एन पहले SmackDown विमेंस चैंपियन को चोटिल कर दिया था। इसके बाद बैकी लिंच की जगह शार्लेट फ्लेयर Survivor Series में चैंपियन बनाम चैंपियन वाले उस मैच का हिस्सा रही थीं।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत है2020 में नाया ने कायरी सेन को चोटिल कर दिया था। इसके बाद ये आवाज तेज हो गई थी कि नाया को या तो WWE से निकाल दिया जाए या फिर NXT भेज दिया जाए। इसके बावजूद वो लगातार काम करते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गईं और वो अब भी चैंपियन हैं।For anybody who might have missed it, this is the head injury to Kairi Sane caused by Nia Jax, who botched an irish whip into the steel steps. I’ll say that Nia Jax is a very unsafe worker. #WWERaw pic.twitter.com/eNOMclJygA— Wham (@whamdawson4567) June 2, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।