साल 2020 में COVID-19 महामारी की चपेट में आने से पूरी दुनिया परेशान थी, इसका प्रभाव खेल जगत पर भी पड़ा और यहां तक कि WWE को कई सुपरस्टार्स को रिलीज़ भी करना पड़ा। पिछले साल रिलीज़ होने वाले रेसलर्स की संख्या 20 से अधिक थी, WWE ने इस बार भी अप्रैल के महीने में ही कई सुपरस्टार्स को रिलीज़ करने का फैसला लिया है।
इनमें समोआ जो (Samoa Joe), पेटन रॉयस (Peyton Royce) और चेल्सी ग्रीन (Chelasea Green) समेत 10 रेसलर्स को रिलीज़ किया गया है। अभी तक इन सुपरस्टार्स के रिलीज़ होने का असली कारण सामने नहीं आ सका है, लेकिन इसकी एक वजह शोज़ की घटती रेटिंग्स और कम मुनाफा भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें: WWE के बाहर 5 बेहतरीन रेसलर्स जिनके खिलाफ समोआ जो मैच लड़ सकते हैं
अधिकतर रेसलर्स जो भी WWE में काम करते हैं उनके ऑन-स्क्रीन नामों पर WWE का ट्रेडमार्क होता है, यानी कंपनी को छोड़ने के बाद उन्हें कहीं और परफॉर्म करने के लिए नाम बदलना पड़ता है। इस आर्टिकल में उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे जिन्हें WWE से बाहर किसी दूसरी जगह काम करने के लिए अपना नाम बदलना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार्स जिन्हें रिलीज़ कर WWE ने सही निर्णय लिया और 2 जिन्हें बाहर करना बड़ी गलती थी
स्पेशल मेंशन: कलिस्टो, मोजो रॉले, टकर और वेस्ली ब्लेक को भी WWE से बाहर परफॉर्म करने के लिए अपना नाम बदलना पड़ेगा।
5)बिली के और 4)पेटन रॉयस - WWE में द आइकॉनिक्स की पूर्व मेंबर्स
बिली के और पेटन रॉयस ने साल 2018 में द आइकॉनिक्स नाम की टीम बनाकर अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। इस दौरान द आइकॉनिक्स एक बार विमेंस टैग टीम चैंपियन भी बनीं। पिछले साल के अंतिम महीनों में इस टीम को अलग कर दिया गया था, इसका कारण रॉयस को सिंगल्स पुश बताया गया, जो उन्हें कभी मिला ही नहीं।
अब दोनों को कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया है और आपको बता दें कि दोनों सुपरस्टार्स WWE से बाहर जाने के बाद इन नामों का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। क्योंकि साल 2019 के अक्टूबर महीने में WWE ने दोनों नामों के लिए अपना ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन फाइल किया था।
ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE अभी रोमन रेंस के साथ कर रही है
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
3)चेल्सी ग्रीन और 2)बो डैलस
चेल्सी ग्रीन एक युवा और प्रतिभाशाली विमेंस रेसलर हैं, जो साल 2018 से निरंतर NXT में अच्छा प्रदर्शन करती आ रही थीं। अगर वो अपने WWE कैरेक्टर के रचयिता से लिखवा कर अगस्त 2021 तक WWE को सबूत दे देती हैं तो वो बाहर भी इसी नाम से परफॉर्म कर पाएंगी अथवा नहीं।
ब्रे वायट के रियल लाइफ ब्रदर बो डैलस के साथ भी यही स्थिति है। अगर वो अपने कैरेक्टर के रचयिता टेलर रोटुंडा से लिखित में लेकर कागजों को WWE को सौंपते हैं तो वो भी अन्य रेसलिंग प्रोमोशंस में बो डैलस नाम से ही परफॉर्म कर पाएंगे।
1)मिकी जेम्स
मिकी जेम्स WWE विमेंस चैंपियन और डीवाज़ चैंपियन भी बन चुकी हैं, उन्हें प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में 2 दशकों से भी ज्यादा का अनुभव हासिल है। पिछले कुछ महीनों से उन्हें WWE टीवी पर भी नहीं देखा गया था, इसलिए उनका रिलीज़ होना कोई चौंकाने वाली बात भी नहीं है।
WWE ने उनके ऑन-स्क्रीन नाम के लिए साल 2017 में अपने ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन फाइल किया था। इससे स्पष्ट है कि अगर वो कंपनी के बाहर काम करना जारी रखती हैं तो उन्हें कोई दूसरा नाम चुनना पड़ेगा।