रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले 10 साल में WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं और इस दौरान उन्हें निरंतर कंपनी के चेहरे के रूप में प्रदर्शित किया गया है। लेकिन उनका मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप सफर कुछ अलग और खास है, जो लोगों को लगातार प्रभावित करता आया है।प्रो रेसलिंग फैंस लंबे समय से इस बात की मांग करते आ रहे थे कि रेंस को हील टर्न देना चाहिए और जब वाकई में उन्होंने हील टर्न लिया तो जैसे WWE में विलन किरदार की परिभाषा ही बदल गई। उनका ट्राइबल चीफ और हेड ऑफ द टेबल कैरेक्टर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके नए थीम सॉन्ग ने सभी को प्रभावित कियाट्राइबल चीफ ने हाल ही में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रहते 250 दिनों का आंकड़ा पार किया है। अब सवाल है कि भविष्य में रेंस को हराकर कौन सा सुपरस्टार नया चैंपियन बन सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जो रोमन रेंस को हराकर नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें शायद अगले 5 साल तक बड़ा पुश ना मिलेWWE सुपरस्टार बिग ईBig E ABSOLUTELY deserves a WWE Title/Universal Title run.#WWE24 pic.twitter.com/cu8cXTZt40— SleeplessScotty33 (@ScottyStyles33) February 28, 2021रोमन रेंस पिछले एक साल से WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बने हुए हैं और इस दौरान प्रोमोशन के कई टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स को मात दी है। मगर उनका सामना अभी तक बिग ई से नहीं हुआ है, जिन्हें साल 2021 में अभी तक बड़े सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में दिखाया गया है और आगे भी दिखाया जाता रहेगा।“You’re someone I would love to see someday in the ring with Roman Reigns.... You’re on your way. Because 2021 is now around the corner. And @WWEBigE - when it comes to my evaluation of you - It’s A New Year, Yes It Is.” - @HeymanHustle 👀👀👀 #TalkingSmack pic.twitter.com/uAqlDisypl— 2 Dose Banks 💉 (@TheNextBlGThing) December 26, 2020यहां तक कि कुछ लोगों ने WrestleMania 37 में भी रोमन रेंस vs बिग ई मैच को देखने की इच्छा जताई थी। हालांकि इस बार तो ये मुकाबला नहीं हो पाया, लेकिन द न्यू डे के पूर्व मेंबर फिलहाल मिड-कार्ड स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनकर खुद को तैयार कर रहे हैं और इस साल के अंत तक जाहिर तौर पर टॉप सिंगल्स सुपरस्टार्स में से एक बन चुके होंगे, इसलिए उन्हें रेंस से भिड़ते देख को चौंकाने वाली बात नहीं होगी।ये भी पढ़ें: 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपने साथी रेसलर्स को धोखा दे देना चाहिएWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।