WWE Raw में इस हफ्ते Elimination Chamber 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट से जुड़े कई धमाकेदार मैच और दिलचस्प सैगमेंट्स देखने को मिले। रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड के शुरुआती सैगमेंट में RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) ने एकेडमिक चैलेंज को पास कर Raw टैग टीम चैंपियनशिप रिमैच हासिल कर लिया है।WWE@WWE"R...K...BRO!"Making us all emotional here, @RandyOrton. Friendship is a beautiful thing.@SuperKingofBros #WWERaw6:49 AM · Feb 8, 20221095255"R...K...BRO!"Making us all emotional here, @RandyOrton. Friendship is a beautiful thing.@SuperKingofBros #WWERaw https://t.co/zNcxiciCdvइवेंट में एजे स्टाइल्स, बियांका ब्लेयर और केविन ओवेंस समेत कई बड़े Superstars ने रिंग में धमाकेदार मैच लड़ते हुए बड़ी जीत हासिल की हैं। इस बीच एलेक्सा ब्लिस, बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस समेत अन्य सुपरस्टार्स ने अपने सैगमेंट्स और प्रोमो के जरिए लोगों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।इनमें से कुछ सुपरस्टार्स ऐसे रहे, जिनके Raw में प्रदर्शन ने फैंस को सबसे अधिक प्रभावित किया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं इस हफ्ते Raw में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में।5)WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस और 4)केविन ओवेंसWWE@WWEThe team of @FightOwensFight & @WWERollins defeated #RKBro on #WWERaw!!!9:30 AM · Feb 8, 20221714237The team of @FightOwensFight & @WWERollins defeated #RKBro on #WWERaw!!! https://t.co/2nPoSQsdxDसैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस पिछले कुछ समय से एक-दूसरे का साथ निभाते आ रहे हैं और इस बीच कई बार टैग टीम बनाकर भी मैच लड़ते दिखाई दिए हैं। आपको याद दिला दें कि सैथ रॉलिंस, Elimination Chamber 2022 के WWE चैंपियनशिप मैच में प्रवेश पा चुके हैं, लेकिन इस हफ्ते उन्होंने अपने साथी ओवेंस के इस मैच में शामिल ना होने पर दुख जताया।ओवेंस ने इस बीच ऑस्टिन थ्योरी को हराकर चैंपियनशिप मैच में जगह मिलने की मांग की, जिसे एडम पीयर्स ने ठुकरा दिया। रॉलिंस और ओवेंस के सैगमेंट्स दिलचस्प रहे, लेकिन इसके अलावा उन्होंने मेन इवेंट में एक्शन से भरपूर मैच भी लड़ा।मेन इवेंट में रॉलिंस vs रिडल वन-ऑन-वन मैच हुआ, लेकिन ओवेंस के दखल के कारण रिडल की DQ से जीत हुई। जिसके बाद रॉलिंस-ओवेंस vs RK-Bro टैग टीम मैच हुआ, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसमें हील टीम ने शानदार टीम वर्क दिखाते हुए बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई।