ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) हमेशा से ही WWE के लिए फायदे का सौदा साबित होते आए हैं। साल 2002 में हुए WWE मेन रोस्टर डेब्यू के कुछ महीने बाद ही उन्हें बड़े हील सुपरस्टार के रूप में देखा जाने लगा था और आज भी व्यूअरशिप में उछाल लाने के लिए कंपनी सबसे पहले लैसनर को ही याद करती है।
हालांकि अगस्त 2020 में उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है, फिर भी कयास लागाए जा रहे हैं कि विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) उन्हें वापसी के लिए मना लेंगे। खैर ये तो समय ही बताएगा कि द बीस्ट WWE में वापस आएंगे या नहीं।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें सीएम पंक कभी नहीं हरा पाए
साल 2012 में WWE में वापसी के बाद ऐसे कई बड़े सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ लैसनर एक से ज्यादा बार मैच लड़ चुके हैं और अधिकतर मैचों में जीत भी दर्ज करते आए हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी बड़े नाम हैं जिनके साथ ब्रॉक लैसनर ने पिछले 5 साल या उससे ज्यादा समय से कोई मैच नहीं लड़ा है।
ये भी पढ़ें: 4 खतरनाक मूव्स जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर ने किकआउट किया हुआ है
ब्रॉक लैसनर का बिग शो से आखिरी मैच साल 2014 में हुआ
WWE के साथ पहले सफर(2002-2004) में एक ऐसा भी समय आया जब ब्रॉक लैसनर और बिग शो एक-दूसरे के बड़े दुश्मन बन चुके थे, जिसमें पॉल हेमन का भी बहुत बड़ा योगदान रहा। दोनों के बीच कई धमाकेदार मुकाबले लड़े गए और एक-दूसरे को हराकर WWE चैंपियन भी बने।
लेकिन उसके बाद दोनों को दोबारा किसी सिंगल्स मैच में दोबारा आमने-सामने आने में करीब 10 साल लगे। WWE Royal Rumble 2014 के उस मैच में लैसनर ने एफ-5 लगाकर जीत दर्ज की। हालांकि उसके बाद भी दोनों लाइव शोज़ और डार्क इवेंट मैचों में आमने-सामने आए हैं, लेकिन किसी मेन शो में यानी एक ऑफ़िशियल मैच उनके बीच आखिरी मैच 2014 में ही लड़ा गया था।
ये भी पढ़ें: 5 मुकाबले जो WWE में ब्रॉक लैसनर को बिल्कुल नहीं लड़ने चाहिए थे
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
शेल्टन बेंजामिन के साथ भिड़ंत 2003 में हुई
ये बात जगजाहिर है कि ब्रॉक लैसनर और शेल्टन बेंजामिन अपने प्रो रेसलिंग करियर के शुरुआती दिनों से ही बेस्ट फ्रेंड्स रहे हैं। दोनों के WWE करियर की शुरुआत भी लगभग एक ही समय पर हुई थी। लैसनर की 2012 में वापसी के बाद दोनों के बीच कोई मैच नहीं लड़ा गया है।
लेकिन उससे पहले यानी द बीस्ट के WWE के 2002-2004 के सफर में दोनों का कई बार आमना-सामना हुआ। दोनों की आखिरी 1-ऑन-1 भिड़ंत फरवरी 2003 के SmackDown एपिसोड के गौंटलेट मैच में हुई थी, जिसमें लैसनर को जीत मिली। उसके बाद भी दोनों WWE में साथ काम करते रहे हैं, लेकिन कभी आमना-सामना नहीं हुआ।
जैफ हार्डी और ब्रॉक लैसनर 2002 में आमने-सामने आए थे
एक तरफ ब्रॉक लैसनर का नाम WWE इतिहास के सबसे तगड़े और खतरनाक सुपरस्टार्स में लिया जाता है। वहीं जैफ हार्डी को प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे बेहतरीन हार्डकोर रेसलर्स में से एक माना जाता है। कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि हार्डी पिछले 3 दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं।
लैसनर और हार्डी की WWE रिंग में पहली भिड़ंत Backlash 2002 में हुई, जिसमें द बीस्ट ने अपने प्रतिद्वंदी की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी। उसके बाद भी दोनों कई टैग टीम मैचों का हिस्सा बने।
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर की गिनती पिछले 2 दशकों में WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार्स में की जाती है। उनके बीच आखिरी सिंगल्स मैच WWE Summerslam 2016 में हुआ था, जिसे द वाइपर के चोटिल होने के संबंध में याद किया जाता है।
अब साल 2021 शुरू हो चला है और दोनों के बीच कभी दोबारा सिंगल्स मैच होने के संकेत भी नहीं मिले हैं। दोनों के बीच WWE में भविष्य में कोई सिंगल्स मैच होने की संभावनाएं बेहद कम हैं।
जॉन सीना
WWE इतिहास के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना अब एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार की भूमिका निभाते हैं। साल 2012 में जब ब्रॉक लैसनर ने WWE में वापसी की, तो जॉन सीना ही उनके सबसे पहले दुश्मन बने।
दोनों के बीच कई यादगार मुकाबले लड़े गए, वो आखिरी बार WWE Royal Rumble 2015 के ट्रिपल थ्रेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आए, जिसमे सैथ रॉलिंस भी शामिल रहे। जहां तक सिंगल्स मैच की बात है, लैसनर और सीना Night of Champions 2014 में 1-ऑन-1 तरीके से आमने-सामने आए।