ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के WWE करियर की शुरुआत करीब 2 दशक पहले हुई और पिछले 20 साल में वो कंपनी को एक बार छोड़कर 2012 में दोबारा वापसी भी कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने UFC(मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स प्रोमोशन) में भी अपार सफलता प्राप्त की, जिससे आगे चलकर वो दुनिया की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक भी बने।
2012 में WWE में वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में गिने जाने लगे हैं। वापसी के बाद वो कई यादगार, धमाकेदार और ऐतिहासिक मुकाबलों का हिस्सा रह चुके हैं, जिनमें से Wrestlemania 30 में उनका द अंडरटेकर(The Undertaker) के खिलाफ मैच भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपना आपा खो दिया
अक्सर द बीस्ट जब भी WWE रिंग में उरते हैं, कंपनी की व्यूअरशिप में तगड़ा उछाल देखने को मिलता है। लेकिन इतने सफल और लोकप्रिय होने के बाद भी उनके कुछ ऐसे मैच रहे, जिनके होने का कोई अर्थ नहीं बनता था। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 मैचों के बारे में जो ब्रॉक लैसनर को बिल्कुल नहीं लड़ने चाहिए थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर के साथ मैच लड़ना चाहते हैं
ब्रॉक लैसनर vs रिकोशे- WWE Super ShowDown 2020
रिकोशे ने फरवरी 2019 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया, उसके कुछ महीने बाद ही उन्होंने समोआ जो को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के रूप में मेन रोस्टर में अपना पहला सिंगल्स टाइटल जीता। दुर्भाग्यवश वो उस समय एक महीने तक भी चैंपियन नहीं बने रह सके और एजे स्टाइल्स के हाथों अपना टाइटल गंवाना पड़ा।
चैंपियनशिप हारने के बाद भी रिकोशे को बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच मिल रहे थे। लेकिन Super ShowDown 2020 के WWE चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर के हाथों मिली हार के बाद उनका करियर रफ़्तार पकड़ने के बजाय बेकार स्थिति में पहुंचता जा रहा है। इसी का नतीजा है कि अब उन्हें अधिकतर मैचों में हार मिल रही है।
ये भी पढ़ें: 3 मौके जब छोटे कद के सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर पर भारी पड़े
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।