5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर के साथ मैच लड़ना चाहते हैं

ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैश्ले और मैट रिडल
ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैश्ले और मैट रिडल

ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) WWE इतिहास के सबसे खतरनाक इन रिंग परफ़ॉरमर्स में से एक रहे हैं। अन्य प्रो रेसलर्स उनके खिलाफ रिंग में उतरने से पहले 10 बार सोचते होंगे।

लैसनर उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो खुद तय करते हैं कि उन्हें कब मैच चाहिए और कब वो WWE टीवी पर आना चाहते हैं। उनका पार्ट-टाइम शेड्यूल ही WWE के लिए पिछले कई सालों से फायदेमंद साबित होता आया है। जब भी वो एंट्री लेते हैं, व्यूअरशिप में तगड़ा उछाल देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें: 3 मौके जब छोटे कद के सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर पर भारी पड़े

द बीस्ट WWE Wrestlemania 36 में ड्रू मैकइंटायर(Drew Mcintyre) के हाथों WWE चैंपियनशिप हारने के बाद से ही ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए हैं। लेकिन अब Royal Rumble कुछ ही दिन की दूरी पर है, जो उनकी वापसी के लिए सबसे सही समय माना जा सकता है।

ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो ब्रॉक लैसनर को हराकर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियनशिप के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: 4 बड़े सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को WWE में हरा चुके हैं

ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच चाहते हैं बॉबी लैश्ले

ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले कभी WWE रिंग में आमने-सामने नहीं आए हैं। इसी कारण इसे एक बड़े ड्रीम मैच की संज्ञा दी जाती रही है। दोनों तगड़े हैं, दोनों की फ़िजिक के दुनिया में लाखों फैंस मौजूद हैं और दोनों ही MMA बैकग्राउंड से आते हैं, यानी मैच में तगड़ा एक्शन देखा जाना तय है।

ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रिटायर होने तक बड़ा पुश मिलता रहेगा

लैश्ले ने एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि, "मैं ब्रॉक के साथ कहीं भी और किसी भी समय लड़ने के लिए तैयार हूं।"

लैश्ले खुलेआम द बीस्ट को चुनौती दे चुके हैं और फैंस को भी उम्मीद होगी कि WWE अधिकारियों ने भी जरूर इस ट्वीट को देखा होगा। अगर हां, तो संभव ही दोनों के बीच मैच का प्लान सच में तब्दील हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

जैफ हार्डी

जैफ हार्डी WWE में ब्रॉक लैसनर के सबसे पहले अपोनेंट रहे थे, जिनका सामना Backlash 2002 में हुआ था। अब हार्डी अपने आखिरी मैच में भी द बीस्ट के खिलाफ मैच की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

After The Bell पॉडकास्ट में कोरी ग्रेव्स को दिए इंटरव्यू में हार्डी ने कहा था कि, "लैसनर की स्किल्स टॉप लेवल की हैं और अगर संभव हुआ तो मैं अपने करियर के आखिरी मैच को उन्हीं के साथ लड़ना चाहूंगा। मैं उनका सबसे पहला प्रतिद्वंदी रहा और शायद वो मेरे आखिरी प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।"

बिग ई

ब्रॉक लैसनर और बिग ई का बॉडी साइज़ अन्य सुपरस्टार्स से काफी ज्यादा है, इसलिए इस मैच से ये पता चल सकेगा कि दोनों में से कौन ज्यादा ताकतवर है। बिग ई को फिलहाल बड़ा सिंगल्स पुश दिया जा रहा है, जो संभव ही उन्हें टॉप पर ले जाने वाला है।

Table Talk को दिए इंटरव्यू में बिग ई ने कहा, "मेरा कभी लैसनर के साथ कोई ऑफ़िशियल मैच नहीं हुआ है। लेकिन अगर मुझसे चुनने को कहा जाएगा तो मैं उन्हें ही अपने ड्रीम अपोनेंट के तौर पर चुनूंगा।"

कीथ ली

किसी भी कॉम्बैट स्पोर्ट्स में जब हैवीवेट एथलीट्स सामने आते हैं तो उनकी भिड़ंत शुरू से लेकर अंत तक दिलचस्प बनी रहती है। Royal Rumble 2020 में इनके फेस-ऑफ के बाद उम्मीद की जाने लगी थी कि WWE इनके बीच मैच को बुक कर सकता है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

Essential Sports को दिए इंटरव्यू में ली ने कहा था कि, "बिल्कुल लैसनर के साथ मैच दिलचस्प होगा। मैं जरूर देखना चाहूंगा कि मेरा उनके साथ मैच कितना शानदार रहेगा।"

रिडल

रिडल पिछले काफी समय से ब्रॉक लैसनर के साथ मैच की मांग करते आए हैं। दुनिया भर में मौजूद प्रो रेसलिंग फैंस भी इन 2 पूर्व UFC फाइटर्स की भिड़ंत को देखने के इच्छुक हैं। यहां तक कि रिडल उन्हें रिटायर करने की बात भी कह चुके हैं।

TalkSport को दिए इंटरव्यू में Royal Rumble पीपीवी में बैकस्टेज घटी घटना के बारे में बताते हुए रिडल ने कहा था कि, "Royal Rumble मैच में मुझे भी जगह मिली थी, तभी मेरे मन में ख्याल आया कि क्या पता मेरा सामना ब्रॉक लैसनर से भी हो जाए।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now