WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी का बिल्ड-अप अच्छा रहा, जिसमें चैंपियनशिप मैच, टैग टीम चैंपियनशिप मैच और MITB लैडर मैचों से जुड़े कई दिलचस्प सैगमेंट्स और मैच भी देखे गए। इस बीच ऐसी भी कई परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं, जिनसे साथियों के संबंधों में खटास भी पड़ते देखी गई।बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) से लेकर रोमन रेंस (Roman Reigns) जैसे बड़े सुपरस्टार्स अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करने की कोशिश करेंगे, लेकिन इस बीच शो में कई सुपरस्टार्स अपने साथियों का साथ छोड़ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में जानते हैं 5 बड़े धोखों के बारे में जो Money in the Bank 2021 में देखने को मिल सकते हैं।ये भी पढ़ें: 4 बड़े सुपरस्टार्स जो इस साल Money in the Bank का हिस्सा नहीं हैंWWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की हार का कारण बन सकते हैं MVPAge is clearly just a number. @TomBrady and I gonna keep this Champion lifestyle going until the wheels fall off…and by the looks of it, that’s not happening anytime soon!! 45 years young!! 👊🏾👊🏾#AllMightyEra @WWE pic.twitter.com/ZLcy1kKouO— Bobby Lashley (@fightbobby) July 16, 2021WWE Money in the Bank 2021 से पूर्व आखिरी Raw एपिसोड के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले ने कहा था कि वो अपनी अन्य सभी आदतों (शराब, लड़कियां और पैसे उड़ाने का शौक) को छोड़ केवल अपने टाइटल को डिफेंड करने पर ध्यान देना चाहते हैं। वहीं MVP उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश करते दिखाई दिए।Can @TrueKofi become a 2-time #WWEChampion this Sunday at WWE #MITB? pic.twitter.com/u1pIWCo7oK— WWE (@WWE) July 16, 2021उस मेन इवेंट सैगमेंट में लैश्ले ने MVP पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि वो MVP के बिना भी अच्छा काम कर सकते हैं। ये बातें इस ओर इशारा कर रही हैं कि MVP अगले पीपीवी में लैश्ले की हार का कारण बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो Money in the Bank लैडर मैचों में WWE को नहीं करनी चाहिएइस हार के साथ ही MVP और लैश्ले का गठबंधन टूट चुका होगा, जिससे पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन अन्य युवा रेसलर्स को पुश दिलाने में मदद कर सकते हैं। WWE को अभी से फ्यूचर स्टार्स को तैयार करने की जरूरत है, जिससे भविष्य में कंपनी के पास टॉप सुपरस्टार्स के रूप में कई विकल्प मौजूद हों।ये भी पढ़ें: WWE Money in the Bank से जुड़ी 6 बड़ी भविष्यवाणियांकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!