Royal Rumble WWE के सबसे पुराने पीपीवी में से एक रहा है, जिसकी शुरुआत साल 1988 से हुई। इस इवेंट को उस एक मैच के लिए पहचान मिली जिसमें एक तय समयसीमा के बाद कई सुपरस्टार्स एक-एक कर एंट्री लेते हैं।
एक ऐसा शो जिसमें पिछले कई सालों से दिग्गज सुपरस्टार्स चौंकाने वाली एंट्री लेते रहे हैं और Royal Rumble मैच के विजेता को Wrestlemania में चैंपियन को चैलेंज करने का मौका मिलता है।
ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच जीते हैं
Royal Rumble पीपीवी का इतिहास शानदार रहा है और इसी शो के जरिए WWE सुपरस्टार्स ने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं। जिनमें डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) और रे मिस्टीरियो(Rey Mysterio द्वारा किसी Royal Rumble मैच में 1 घंटे से ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड भी शामिल है।
30 सुपरस्टार्स की इस भिड़ंत में ऐसा भी कई बार देखा गया है जब किसी एक रेसलर ने 10 से भी ज्यादा सुपरस्टार्स को टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया था।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो कभी भी Royal Rumble मैच में एलिमिनेट नहीं हुए
WWE दिग्गज केन ने 2001 में 11 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया
साल 2001 के समय तक केन का द रेड मॉन्स्टर अवतार काफी सफलता प्राप्त कर चुका था। कंपनी के बड़े हील सुपरस्टार होते हुए वो WWE चैंपियन भी बने।
Royal Rumble 2001 से ठीक पहले उनकी क्रिस जैरिको के साथ दुश्मनी समाप्त हुई थी, यानी इस इवेंट से उन्हें एक नई स्टोरीलाइन मिलने वाली थी। मल्टी-मैन मैच में केन ने नंबर-6 पर एंट्री ली और 50 मिनट से भी ज्यादा समय तक रिंग में डटे रहे।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो आज तक Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए हैं
मैच में केन के हाथों एलिमिनेट होने वाले पहले सुपरस्टार ग्रैंड मास्टर सैक्से रहे और उसके बाद उनके दारा एलिमिनेट होने वाले सुपरस्टार्स की संख्या 11 पर जाकर रुकी।
दुर्भाग्यवश मैच में अंत तक डटे रहने के बाद भी केन जीत दर्ज नहीं कर पाए, आखिर में उन्हें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने टॉप रोप के ऊपर से धक्का देकर मैच जीता था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।