5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने एक ही Royal Rumble मैच में 10 या उससे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस
ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस

Royal Rumble WWE के सबसे पुराने पीपीवी में से एक रहा है, जिसकी शुरुआत साल 1988 से हुई। इस इवेंट को उस एक मैच के लिए पहचान मिली जिसमें एक तय समयसीमा के बाद कई सुपरस्टार्स एक-एक कर एंट्री लेते हैं।

Ad

एक ऐसा शो जिसमें पिछले कई सालों से दिग्गज सुपरस्टार्स चौंकाने वाली एंट्री लेते रहे हैं और Royal Rumble मैच के विजेता को Wrestlemania में चैंपियन को चैलेंज करने का मौका मिलता है।

ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच जीते हैं

Royal Rumble पीपीवी का इतिहास शानदार रहा है और इसी शो के जरिए WWE सुपरस्टार्स ने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं। जिनमें डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) और रे मिस्टीरियो(Rey Mysterio द्वारा किसी Royal Rumble मैच में 1 घंटे से ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड भी शामिल है।

30 सुपरस्टार्स की इस भिड़ंत में ऐसा भी कई बार देखा गया है जब किसी एक रेसलर ने 10 से भी ज्यादा सुपरस्टार्स को टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया था।

ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो कभी भी Royal Rumble मैच में एलिमिनेट नहीं हुए

WWE दिग्गज केन ने 2001 में 11 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया

youtube-cover
Ad

साल 2001 के समय तक केन का द रेड मॉन्स्टर अवतार काफी सफलता प्राप्त कर चुका था। कंपनी के बड़े हील सुपरस्टार होते हुए वो WWE चैंपियन भी बने।

Royal Rumble 2001 से ठीक पहले उनकी क्रिस जैरिको के साथ दुश्मनी समाप्त हुई थी, यानी इस इवेंट से उन्हें एक नई स्टोरीलाइन मिलने वाली थी। मल्टी-मैन मैच में केन ने नंबर-6 पर एंट्री ली और 50 मिनट से भी ज्यादा समय तक रिंग में डटे रहे।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो आज तक Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए हैं

मैच में केन के हाथों एलिमिनेट होने वाले पहले सुपरस्टार ग्रैंड मास्टर सैक्से रहे और उसके बाद उनके दारा एलिमिनेट होने वाले सुपरस्टार्स की संख्या 11 पर जाकर रुकी।

दुर्भाग्यवश मैच में अंत तक डटे रहने के बाद भी केन जीत दर्ज नहीं कर पाए, आखिर में उन्हें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने टॉप रोप के ऊपर से धक्का देकर मैच जीता था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

हल्क होगन ने 1989 में 10 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया

youtube-cover
Ad

हल्क होगन ने एक समय पर WWE को एक सफल प्रो रेसलिंग ब्रांड बनाने में विंस मैकमैहन की बहुत मदद की थी और वो कंपनी के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं।

साल 1989 में उन्होंने पहली बार Royal Rumble मैच में एंट्री ली। 18वें नंबर पर एंट्री लेकर उन्होंने मैच में केवल 11 मिनट बिताते हुए भी 10 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया, इसके बावजूद उन्हें मैच में हार मिली थी।

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने 1997 में 10 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया

youtube-cover
Ad

एटीट्यूड एरा में रहे WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को साल 1997 की शुरुआत से ही बहुत बड़ा पुश मिलना शुरू हो गया था।

इसकी शुरुआत Royal Rumble 1997 मैच से हुई, जिसमें ऑस्टिन ने कुल 10 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज की थी। खास बात ये रही कि 1997 में ऑस्टिन पहली बार Royal Rumble विजेता बने, वहीं उनके नाम कुल 3 बार इस मैच में जीत का रिकॉर्ड है।

रोमन रेंस ने 2014 में रोमन रेंस ने 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया

Royal Rumble 2014
Royal Rumble 2014

साल 2014-2015 के समय में रोमन रेंस को एक बड़े सिंगल्स बेबीफेस सुपरस्टार बनाने की ओर ठोस कदम उठाए जाने लगे थे। मैच में द बिग डॉग ने नंबर-15 पर एंट्री ली और एक-एक कर कुल 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया।

Ad

रोमन के हाथों एलिमिनेट होने वाले पहले सुपरस्टार कोफी किंग्सटन रहे और ये सिलसिला तब तक चलता रहा जब तक बतिस्ता ने उन्हें एलिमिनेट कर मैच जीत नहीं लिया।

ब्रॉक लैसनर ने 2020 में रचा इतिहास

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

2020 Royal Rumble मैच से पहले एक मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड रोमन रेंस के नाम हुआ करता था, लेकिन 2020 में ब्रॉक लैसनर ने उन्हें इस मामले में पीछे छोड़ा।

Ad

लैसनर ने मुकाबले में नंबर-1 पर एंट्री ली और एक-एक कर उन्होंने कुल 13 सुपरस्टार्स को टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया। चौंकाने वाली बात ये रही कि उन 13 सुपरस्टार्स में से 8, एक मिनट भी रिंग में नहीं टिक पाए थे।

उन्हें आगे चलकर ड्रू मैकइंटायर ने एलिमिनेट किया, जिन्होंने Wrestlemania 36 में द बीस्ट को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications