रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। इस समय वो कंपनी का मुख्य चेहरा है और उनके पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप मौजूद है। उन्होंने 2012 में डेब्यू किया था और कुछ ही सालों बाद उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में पुश मिलना शुरू हो गया। वो कई बार बड़े पीपीवी में मेन इवेंट कर चुके हैं।पिछले साल SummerSlam पीपीवी में रोमन रेंस ने वापसी की थी और उनका हील टर्न हुआ था। इसके बाद वो यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। खैर, 2020 में वापसी के बाद रोमन रेंस ने जे उसो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस का सामना किया था। 2021 में रोमन ने केविन ओवेंस का सामना किया है।WHAT A MATCH.Roman Reigns holds off Kevin Owens in a brutal Last Man Standing match to stay Universal champ#RoyalRumble pic.twitter.com/p3qggi4kKD— B/R Wrestling (@BRWrestling) February 1, 2021ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों गोल्डबर्ग को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच के बाद रिटायर हो जाना चाहिएऐसे में अभी पूरा साल बाकी है। कुछ सुपरस्टार्स है जिनके खिलाफ रोमन रेंस का मैच 2021 में देखने को मिल सकता है। इसलिए हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके खिलाफ रोमन रेंस 2021 में मैच के अंदर भीड़ते हुए नजर आ सकते हैं।5- WWE दिग्गज ऐज और रोमन रेंस का मैच हो सकता हैEdge vs Roman Reigns at Wrestlemania is being teased in this week’s Smackdown promo — Should Edge select Roman Reigns⁉️ pic.twitter.com/It6OkdINUt— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) February 3, 2021ऐज ने मेंस Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की थी। उनके पास ड्रू मैकइंटायर या रोमन रेंस का सामना करने का मौका है। Raw के एपिसोड में ऐज ने संकेत दिए थे कि वो शायद ही WWE चैंपियन को चैलेंज करें। ऐसे में यूनिवर्सल रोमन रेंस उनके WrestleMania 37 में विरोधी हो सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों रोमन रेंस और ऐज के बीच WWE WrestleMania 37 में मैच नहीं होना चाहिए और 2 जिनकी वजह से उनका मैच होना चाहिए ऐज एक टॉप बेबीफेस है वहीं रोमन हील है। ऐसे में उनके बीच मैच भी काफी धमाकेदार रह सकता है। फैंस भी इस स्पीयर vs स्पीयर ड्रीम मुकाबले में दिग्गजों को आमने-सामने आते हुए देखना पसंद करेंगे। रोमन रेंस और ऐज का मैच ऐतिहासिक रहेगा क्योंकि पहले कभी भी दोनों दिग्गज आपस में नहीं रिंग के अंदर सिंगल्स मैच में नजर नहीं आए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।