WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और सुपरस्टार्स को कंपनी में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। इस वजह से बैकस्टेज WWE में पॉलिटिक्स भी होती है और कंपनी को एक्शन के लिए काफी मजबूर होना पड़ता है। WWE में रेसलर्स का रिलीज होना आम बात है और साल 2020 में कंपनी ने कोरोना महामारी फैलने के बाद हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए काफी बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया था।
ये भी पढ़े: Royal Rumble इतिहास में हुए 4 मजाकिया पल जिसे देखकर हंसी रोक पाना मुश्किल है
अब जबकि, WWE पैसे बचाने और रोस्टर में नए स्टार्स के लिए जगह बनाने के लिए अपने कुछ रेसलर्स को रिलीज करती है लेकिन कंपनी में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिल चुकी है जहां दूसरे सुपरस्टार्स की वजह से दूसरे रेसलर्स और स्टाफ को रिलीज कर दिया गया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी वजह से कंपनी में दूसरो को रिलीज कर दिया गया था।
5- WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी
पिछले कुछ समय में बुकर टी WWE टीवी पर प्रमुख रूप से नजर आने लगे हैं और वह कई पीपीवी के प्री शो पैनल पर भी मौजूद होते हैं। इसके अलावा WWE में बैकस्टेज भी हॉल ऑफ फेमर बुकर टी काफी लोकप्रिय हैं। आपको बता दें, क्रिस वैन व्लिएट को दिए इंटरव्यू में बुकर टी ने एक ऐसी घटना शेयर की जहां उनके सलाह की वजह से एक सुपरस्टार को रिलीज कर दिया गया था।
ये भी पढ़े:- WWE Rumour Roundup: ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ड्रीम मैच चाहता है बड़ा सुपरस्टार, एजे स्टाइल्स के रिटायरमेंट पर अपडेट
बुकर टी ने इस इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि जब उन्हें बैकस्टेज टीवी लॉकर रूम में आमंत्रित किया गया था तो उस दौरान उन्होंने एक रेसलर को टीवी लॉकर रूम में ही कपड़े बदलने की सलाह दी थी। हालांकि, इस वजह से वह रेसलर मुश्किलों में फंस गया और उस रेसलर को जल्द ही रिलीज कर दिया गया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।