WWE Rumour Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है। इस वक्त WWE अपने अगले पीपीवी Royal Rumble 2021 के तैयारियों में व्यस्त हैं और इस वक्त WWE से जुड़ी कई बड़ी कहानियां सामने आ रही है जिसमें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर भी एक खबर शामिल है। आपको बता दें, एक टॉप सुपरस्टार ने एक बार फिर ब्रॉक लैसनर को मैच लड़ने के लिए ललकारा है और आपको बता दें, कई सालों से WWE में इस मैच को कराने की चर्चा की जा रही है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अथॉरिटी का रोल बखूबी निभाया था
वहीं, एक फीमेल रेसलर ने खुलासा किया है कि WWE में उनका सर शेव करने के लिए बोनस दिया गया था। इसके अलावा एक टॉप RAW सुपरस्टार ने अपने रिटायरमेंट को लेकर अपडेट जारी किया है। साथ ही, WrestleMania 37 के तारीख को लेकर भी एक बड़े अपडेट का खुलासा हुआ है। इस आर्टिकल में हाल ही में सामने आये WWE से जुड़े अफवाहों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।
5- बॉबी लैश्ले WWE में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ड्रीम मैच चाहते हैं
WWE में कई ऐसे ड्रीम मैच है जो देखने को मिलना अभी बाकी है और इनमें से एक ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का ड्रीम मैच है। भले ही, यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले इस वक्त रिडल के साथ फ्यूड मे हैं लेकिन अभी भी उनकी निगाहें बीस्ट के खिलाफ मैच लड़ने पर बनी हुई है। आपको बता दें, लैश्ले ने हाल ही में एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि जब उनका यह फ्यूड समाप्त हो जाएगा तो वह लैसनर को टारगेट करने वाले हैं।
ये भी पढ़े: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल करते हुए कंपनी द्वारा किये गए फैसले को बदल दिया था
आपको बता दें, जब लैश्ले ने साल 2018 में WWE में वापसी की थी तो उनका एकमात्र लक्ष्य लैसनर के खिलाफ मैच लड़ना था। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस मैच को कराने को लेकर अभी तक कोई प्लान नहीं बनाया है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में यह ड्रीम मैच जरुर देखने को मिलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।