WWE में अभी तक बहुत से रेसलर्स को कंपनी से रिलीज किया गया है। इस साल की शुरुआत में भी कोरोना वायरस महामारी की वजह से कंपनी ने अपने बजट को कम करने के लिए भी बहुत से रेसलर्स को रिलीज किया था। कंपनी में मौजूद कुछ काबिल रेसलर्स को जब बड़ा पुश नहीं दिया जाता है और उन्हें केवल एक मिड-कार्ड रेसलर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है तो वह रेसलर्स कंपनी से खुद रिलीज करने की मांग करते हैं ताकि वह अन्य कंपनी में जाकर अपना बड़ा नाम कर पाए।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिये इशारों-इशारों मे बताईइस आर्टिकल में हम उन 5 WWE रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिन्हें लाइव टीवी पर कंपनी से निकाला गया था और इसके साथ ही हम उसकी वजह के बारें में भी बात करेंगे।5- बेथ फीनिक्स2012 में रॉ ब्रांड के एक एपिसोड में विकी गुरेरो ने बेथ फीनिक्स को लाइव टीवी पर कंपनी से निकाल दिया था। 2012 में एजे ली और फीनिक्स के बीच रॉ ब्रांड के एपिसोड मैच देखने को मिला था। इस मैच में फीनिक्स ने जीत हासिल की थी लेकिन विकी गुरेरो को पूर्व चैंपियन का प्रदर्शन पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें कंपनी से निकाल दिया था। इसके बाद फीनिक्स एक ट्वीट किया था और बताया था कि वह अपने परिवार को समय देने के लिए रेसलिंग से दूर हो रही है।My family waited patiently for 10 years while I chased my dreams.I decided it was time to come home to put family first. That's the reason.— Betty Phoenix (@TheBethPhoenix) November 2, 20124- पूर्व WWE स्टार जेम्स एल्सवर्थजेम्स एल्सवर्थ ने स्मैकडाउन ब्रांड की कई मुख्य स्टोरीलाइन में हिस्सा लिया था। एल्सवर्थ ने कार्मेला के साथ भी काम किया था। 2018 में स्मैकडाउन ब्रांड के एक एपिसोड में एल्सवर्थ ने ब्लू ब्रांड की मैनेजर पेज का अपमान किया था और इस वजह से पेज ने उन्हें कंपनी से फायर कर दिया था। कुछ समय बाद में आई रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिएटिव टीम के पास एल्सवर्थ के लिए कोई प्लान नहीं था और इस वजह से कंपनी ने उन्हें इस प्रकार रिलीज करने का फैसला किया था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कई बार शादी कर चुके हैं