गोल्डबर्ग (Goldberg) का नाम WWE ही नहीं बल्कि प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में लिया जाता है। WCW में 173 मैचों की ऐतिहासिक विनिंग स्ट्रीक के कारण उन्हें इंडस्ट्री में अच्छी पहचान प्राप्त हुई और आगे चलकर वो WWE में भी वर्ल्ड और यूनिवर्सल चैंपियन भी बने।Thank you, @Goldberg #RoyalRumble pic.twitter.com/R7ObvsxOk2— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) February 1, 2021साल 2004 में रेसलमेनिया (WrestleMania) 20 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने WWE छोड़ने का निर्णय लिया था। उसके करीब 12 साल बाद उन्होंने 2016 सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में लैसनर के खिलाफ मैच के लिए वापसी की। उस मैच में गोल्डबर्ग ने द बीस्ट को 2 मिनट से भी कम समय में हरा दिया था।ये भी पढ़ें: 4 बड़े AEW सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर WWE में हरा चुके हैंअब गोल्गबर्ग WWE में एक-पार्ट टाइम सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी उम्र 54 को भी पार कर चुकी है, इसलिए ये कहना भी गलत नहीं होगा कि वो अपने करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनसे गोल्डबर्ग को रिटायर होने से पहले जरूर भिड़ना चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाएWWE में रिडल vs गोल्डबर्गWhat’s wrong with these WCW guys? First Goldberg then Booker T and now a really boring wrestler who hates barefoot Bros (Lance Storm) and last but not least Y2J. It’s almost like you all wanna get beat up before you retire “Listen and learn Bros” https://t.co/faJPySpiQP pic.twitter.com/prvXoNuREY— matthew riddle (@SuperKingofBros) August 5, 2019WWE Super Showdown 2019 में गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर के बीच मैच लड़ा गया, जिसमें दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स से मूव्स लगाने में कई गलतियां हुईं। उस मैच की खूब आलोचना की गई और आलोचकों में से एक नाम मौजूदा WWE सुपरस्टार रिडल का भी रहा। रिडल ने यहां तक कि गोल्डबर्ग को सबसे खराब रेसलर होने की संज्ञा भी दी थी।उसके बाद Summerslam 2019 में बैकस्टेज रिडल और गोल्डबर्ग का फेस-ऑफ देखा गया। आपको बता दें कि ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स भी कभी अच्छे दोस्त नहीं रहे, WWE ने इसके बावजूद 1990 के दशक में इनके बीच स्टोरीलाइन की शुरुआत की थी, जो काफी अच्छी साबित हुई। इसलिए WWE, गोल्डबर्ग और रिडल के मैच को भी उसी अंदाज में बुक कर सकती है।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!