WWE और अन्य रेसलिंग कंपनी में काम करने वाले सुपरस्टार्स वर्तमान समय में प्रो रेसलिंग फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। इन रेसलर्स ने यहाँ तक पहुँचने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है। WWE ने अपनी शुरुआत से लेकर अभी तक बहुत से रेसलर्स शानदार मैच लड़ने का मौका दिया है। कुछ रेसलर्स इस कंपनी में अपना नाम बना पाते हैं तो कुछ रेसलर्स ऐसा नहीं कर पाते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिनके पास अपनी निजी टूर बस हैं।
5- WWE दिग्गज बिग शो
बिग शो ने अपने रेसलिंग करियर में बहुत से अच्छे मैच दिए हैं। बिग शो को उनके साथ काम करने वाले सभी रेसलर्स बहुत पसंद करते हैं और हाल ही में इस दिग्गज सुपरस्टार का नेटफ्लिक्स पर एक शो रिलीज हुआ है। इस शो का नाम 'द बिग शो, शो' है। पिछले कुछ साल से यह टीवी पर बहुत ज्यादा दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस दिग्गज सुपरस्टार के शरीर का आकार बहुत ज्यादा है और इस वजह इन्होंने अपने रेसलिंग करियर के दौरान टूर बस खरीदी थी।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया
4- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन वर्तमान समय में WWE के सबसे बड़े हील रेसलर्स में से एक हैं। ऑर्टन कंपनी के इतिहास में तैयार की गए सबसे बेहतरीन सुपरस्टार में से एक है। इन्होंने हर बार अपने आप को रिंग में साबित किया है और इस वजह से यह हील होते हुए भी फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय है। इस दिग्गज सुपरस्टार के पिता बॉब ऑर्टन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके बेटे के पास खुद की टूर बस है।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए