WWE ने पिछले 18 महीनों में बजट कट के नाम पर अपने कई टॉप सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था। कोरोना महामारी की वजह से लगभग हर इंडस्ट्री को नुकसान हुआ था। हालांकि, इसके बावजूद भी WWE ने इस संकट के दौर में भी फैंस का मनोरंजन करना जारी रखा था। रुसेव, ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलिस्टर ब्लैक, पेय्टन रॉयस कुछ बड़े सुपरस्टार्स हैं जिन्हें कोरोना महामारी फैलने के बाद रिलीज किया गया था।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: बॉबी लैश्ले से पहले 154 किलो के सुपरस्टार को मिलने वाला था बड़ा पुश, टॉप सुपरस्टार के कंपनी छोड़ने का कारणWWE छोड़ने के बाद सुपरस्टार्स को नई शुरुआत करनी पड़ती है इसलिए कंपनी द्वारा रिलीज किये जाने के बाद कई सुपरस्टार्स जिम में कड़ी मेहनत करके खुद को पहले से बेहतर शेप में ले आते हैं। इस चीज के जरिए सुपरस्टार्स संकेत देने की कोशिश करते हैं कि वो WWE के बाहर अपना करियर बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस आर्टिकल में हम हाल ही में रिलीज किये गए 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने गजब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करके सभी को हैरान कर दिया।5- डैक्स हार्वुड WWE में द रिवाइवल का हिस्सा हुआ करते थेडैक्स हार्वुडस्कॉट डॉसन (डैक्स हार्वुड) ने साल 2012 में WWE ज्वाइन की थी और उन्होंने डैश वाइल्डर के साथ WWE में द रिवाइवल नाम की टैग टीम बनाई थी। इस टैग टीम ने कई सालों तक कम्पीट किया लेकिन इस टीम को सही तरह की बुकिंग नहीं मिली थी। इस वजह से इस टीम ने कंपनी से रिलीज की मांग कर दी और अप्रैल 2020 में इस टीम को आखिरकार रिलीज कर दिया गया।ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स: शो के मेन इवेंट में मिला नया चैंपियन, कैरियन क्रॉस ने समोआ जो से लिया पंगा View this post on Instagram A post shared by Uncle Dax FTR (@daxharwood)डैक्स हार्वुड को WWE में बेहतर शेप में न होने की वजह से अकसर उनकी आलोचना होती थी। हालांकि, AEW ज्वाइन करने के बाद डैक्स ने जिम में कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया और जल्द ही उनकी कड़ी मेहनत का असर दिखने लगा। जब डैक्स का शरीर बेहतर शेप में आ गया तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर पोस्ट की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।