जॉन सीना के WWE में 5 सबसे अच्छे टैग टीम पार्टनर

द रॉक और जॉन सीना
द रॉक और जॉन सीना

जॉन सीना (John Cena) के प्रो रेसलिंग करियर की शुरुआत साल 1999 में ही हो गई थी, लेकिन उनकी WWE में एंट्री साल 2002 में हुई। कुछ समय डेवेलपमेंटल लीग में काम करने के बाद उन्हें मेन रोस्टर में शामिल किया गया, जहां उनका डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स किरदार पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना।

जॉन सीना अपने करियर में 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बने, कई मिड कार्ड और टैग टीम टाइटल भी जीते। इसके अलावा भी उन्होंने ढेरों उपलब्धियां अपने नाम की और ये WWE की ही देन है कि आज वो दुनिया की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए

अपने लंबे करियर में उन्होंने कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ टीम बनाकर भी रिंग में मैच लड़े हैं। इसलिए इस आर्टिकल मैं हम उन्हीं 5 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनके साथ जॉन सीना ने टैग टीम बनाकर मैच लड़े।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं

जॉन सीना ने 2011 में द मिज़ के साथ टीम बनाई

youtube-cover

WWE Money in the Bank 2010 पीपीवी में द मिज़ ने ब्रीफ़केस अपने नाम किया था, जिसे वो नवंबर 2010 के एक Raw एपिसोड में उस समय WWE चैंपियन रहे रैंडी ऑर्टन पर कैशइन कर नए वर्ल्ड चैंपियन बने। Royal Rumble 2011 के बाद मिज़ ने जॉन सीना के साथ टीम बनाई।

सीना के साथ जोड़ WWE, मिज़ को एक बड़े चैंपियन के रूप में प्रदर्शित करना चाहती थी, जिसमें कंपनी सफल भी रही। उस समय उन्होंने जस्टिन गेब्रियल और हीथ स्लेटर की टीम को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज भी किया।

ये भी पढ़ें: 6 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली

मैच के दौरान मिज़, अपने पार्टनर सीना को टैग नहीं दे रहे थे। इसलिए संकेत मिलने लगे थे कि इनके बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप फ्यूड शुरू होने वाली है। आखिरकार Extreme Rules 2011 में जॉन सीना, द मिज़ को सबक सिखाकर वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल साबित हुए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

बैकी लिंच के साथ 2019 में टीम बनाई

youtube-cover

साल 2019 में 1 जनवरी के SmackDown एपिसोड में जॉन सीना ने चौंकाने वाली वापसी कर उनके खिलाफ मैच के लिए ओपन चैलेंज रखा, जिसे बैकी लिंच ने स्वीकार किया। तभी एंड्राडे और ज़ेलिना वेगा ने एंट्री लेकर उन्हें टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया।

जॉन और बैकी ने टीम बनाकर हील टीम पर जीत दर्ज की। लेकिन इससे पहले लिंच ने जीत को अपने नाम करने के लिए अपने ही पार्टनर को रिंग से बाहर धक्का दे दिया था। ये आज भी फैंस के लिए एक यादगार मोमेंट बना हुआ है।

बतिस्ता

youtube-cover

Royal Rumble 2008 के विजेता रहे जॉन सीना ने Wrestlemania 24 से पहले ही खुद को मिले टाइटल शॉट का फायदा उठाकर रैंडी ऑर्टन को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। Wrestlemania में और उसके बाद भी दिलचस्प WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन जारी रही।

उसी समय उनकी JBL से दुश्मनी शुरू हुई। जुलाई 2008 के एक Raw एपिसोड में सीना ने बतिस्ता के साथ टीम बनाकर JBL और केन की टीम को मात दी। खास बात ये रही कि इसके बाद जॉन और बतिस्ता WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन भी बने। उसके अलावा भी बतिस्ता और सीना कई मौकों पर टीम बनाकर काम कर चुके हैं।

रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

एक समय पर जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन सबसे अच्छी टैग टीम रहे तो WWE में एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन भी बने। इनमें से सबसे यादगार मुकाबलों में से एक तब आया जब 17 मार्च, 2008 के Raw एपिसोड में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन ने रेड ब्रांड के 17 सुपरस्टार्स को मात दी थी।

इस 17 ऑन 2 हैंडीकैप मैच में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन ने एक-एक कर सभी 17 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट इस मुकाबले में जीत हासिल की थी।

द रॉक

youtube-cover

साल 2011 में द रॉक ने वापसी कर घोषणा की थी कि वो नवंबर में 5-ऑन-5 Survivor Series मैच का हिस्सा होंगे। लेकिन जॉन सीना ने उन्हें अपने साथ आने की सलाह देकर द मिज़ और आर ट्रुथ के खिलाफ मैच लड़ने की मांग की।

सीना और रॉक ने टीम बनाकर हील टीम की बुरी हालत कर दी और मैच में जीत भी दर्ज की। उसके बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE Wrestlemania 28 के लिए जबरदस्त स्टोरीलाइन की शुरुआत हुई।