रेसलमेनिया 36 पीपीवी में जॉन सीना और ब्रे वायट के के बीच फायरफ्लाई फनहाउस मैच देखने को मिला था। इस मैच में ब्रे वायट ने जॉन सीना को हरा दिया था। इस मैच के लिए तैयार की गई स्टोरीलाइन बहुत ही अच्छी थी और इसके अलावा इन रेसलर्स के बीच हुए रेसलमेनिया मैच में कुछ शानदार पल भी देखने को मिले।
हाल ही में जॉन सीना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में 16 बार के WWE चैंपियन ने लिखा है कि सब चीज़ें खत्म हो गई है। इस ट्वीट के बाद से ही बहुत से प्रो रेसलिंग फैंस को यह लग रहा है कि जॉन सीना जल्द ही रेसलिंग से संन्यास ले सकते हैं क्योंकि अब उनका पूरा ध्यान अपने हॉलीवुड करियर पर है।
जॉन सीना अभी तक अपने रेसलिंग करियर में कई बड़े रेसलर्स जैसे द अंडरटेकर, ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, द रॉक और सीएम पंक के साथ मैच लड़ चुके लेकिन जॉन सीना के लिए अभी भी कुछ ड्रीम मैच बाकि है। इन ड्रीम मैच के मदद से वह कंपनी के बेहतरीन और काबिल रेसलर्स को आगे बढ़ा सकते हैं।
यही भी पढ़ें: WrestleMania 36 में द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बोनयार्ड मैच में फैंस को 5 बड़ी चीजें देखने को मिली
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिनके साथ जॉन सीना को रेसलिंग से रिटायर होने से पहले मैच लड़ना चाहिए।
#5 वैल्वेटीन ड्रीम
इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है कि WWE के NXT ब्रांड अभी तक मेन रोस्टर में बहुत से काबिल रेसलर्स दिए हैं और इस वजह से कंपनी पिछले कुछ समय से इन रेसलर्स को मेन रोस्टर में आने के बाद बड़ा पुश दे रही है। अगर जॉन सीना रेसलिंग से संन्यास लेने से पहले वर्तमान NXT ब्रांड के काबिल सुपरस्टार वैल्वेटीन ड्रीम के साथ मैच लड़ते है तो यह मैच फैंस को बहुत पसंद आएगा।
# 4 ऑस्टिन थ्योरी
ऑस्टिन थ्योरी ने हाल ही WWE को ज्वाइन किया है और ज्वाइन करने के कुछ महीनों बाद ही उन्हें कंपनी के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया 36 में मैच मिल गया लेकिन वह इस इवेंट में हुए रॉ टैग चैंपियनशिप मैच को जीत नहीं सके। यह सब देखकर लग रहा है कि कंपनी उन्हें आने वाले समय में बड़ा पुश जरुर देगी और उन्हें पुश देने के लिए कंपनी उनका मैच जॉन सीना के साथ बुक करती है तो यह मैच फैंस को पसंद आएगा।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार जिन्हें बड़ा पुश मिलने से पहले फैंस को लग रहा था कि इनका रेसलिंग करियर ख़त्म हो गया
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#3 एडम कोल
एडम कोल ने NXT ब्रांड में 2017 के अंदर डेब्यू किया था और तब से लेकर अभी तक उन्होंने इस ब्रांड में बहुत अच्छा काम किया है। इन्हें NXT चैंपियनशिप जीतकर अभी तक 300 से ज्यादा दिन हो गए और अगर आने वाले समय में जॉन सीना संन्यास लेने से पहले एडम कोल के साथ मैच लड़ते हैं तो इस सुपरस्टार के रेसलिंग करियर के बहुत फायदेमंद होगा।
यही भी पढ़ें:WWE रेसलमेनिया 36: 7 चीजें जो पूरी तरह से सही है
#2 समोआ जो
समोआ जो इस समय कंपनी के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक है। जॉन सीना और समोआ जो दोनों ने ही अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत में एक ही प्रो रेसलिंग कंपनी में काम किया था। जॉन सीना को संन्यास लेने से पहले जो के साथ मैच लड़ना चाहिए।
#1 गोल्डबर्ग
जॉन सीना ने अपने रेसलिंग करियर में कई दिग्गज रेसलर्स के साथ मैच लड़ा है। गोल्डबर्ग ने भी अपने रेसलिंग करियर में कई बड़े रेसलर्स के साथ मैच लड़ा है लेकिन उन्होंने अभी तक जॉन सीना के साथ किसी भी बड़े पीपीवी में कोई मैच नहीं लड़ा है। जॉन सीना रेसलिंग से संन्यास लेने से पहले अगर गोल्डबर्ग के साथ मैच लड़ते हैं तो यह मैच फैंस के लिए ड्रीम मैच होगा और फैंस इस मैच की मांग बहुत समय से कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:रैसलमेनिया 36 के बाद होने वाले स्मैकडाउन के पहले चरण में 5 बड़े सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं