WWE सुपरस्टार्स साल के ज्यादातर समय कम्पीट करते रहते हैं और लोकप्रिय सुपरस्टार्स को नियमित रूप से टेलीविजन पर परफॉर्म करने का मौका मिलता है। हालांकि, रोस्टर के सभी सुपरस्टार्स को नियमित रूप से टेलीविजन पर आने का मौका नहीं मिलता है। आपको बता दें, WWE जब भी किसी सुपरस्टार को टेलीविजन से हटाती है तो वह इसका कारण जरूर बताती है। सुपरस्टार्स के अनुपस्थित होने का कारण इंजरी से लेकर निजी समस्या तक हो सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE सुपरस्टार फिन बैलर NXT चैंपियनशिप हारने के बाद कर सकते हैं
हालांकि, कई ऐसे मौके भी देखने को मिले हैं जहां WWE ने बिना कारण बताए सुपरस्टार्स को टेलीविजन से हटा दिया था। इस वजह से फैंस के बीच उस सुपरस्टार्स को लेकर कई तरह के अटकलें लगाई जाने लगी थी। इस आर्टिकल में 5 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें बिना कारण बताए टेलीविजन से दूर रखा गया।
5- पूर्व सुपरस्टार रुसेव को रिलीज से पहले हफ्तों तक WWE टेलीविजन से दूर रखा गया
बॉबी लैश्ले के खिलाफ फ्यूड के दौरान रूसेव को WWE टीवी पर काफी शर्मिंदा किया गया था। इस फ्यूड के दौरान कई मौकों पर लैेश्ले को रुसेव से ताकतवर दिखाया गया। लैश्ले & लाना का सामना करने के लिए लिव मॉर्गन के रुसेव के साथ आने के बाद भी चीजें नहीं बदली और एक मिक्स्ड टैग टीम मैच के दौरान लैश्ले & लाना ने रुसेव & लिव मॉर्गन को हरा दिया था।
इसके बाद हम्बर्टो कारिलो के साथ टीम बनाकर लैश्ले & एंजेल गार्जा से हारने के बाद रुसेव को टेलीविजन से हटा दिया गया। इस हार के बाद रुसेव का दोबारा इस्तेमाल नहीं हुआ और WWE ने कोरोना महामारी के दौरान अपने बजट में कटौती करते हुए दूसरे कई सुपरस्टार्स के साथ रुसेव को भी रिलीज कर दिया था। कुछ वक्त तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद रुसेव ने मीरो के रूप में AEW में डेब्यू किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE सुपरस्टार जिंदर महल
जिंदर महल Backlash 2017 में रैंडी ऑर्टन को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे। हालांकि, एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपना टाइटल हारने के बाद महल मेन इवेंट सीन में कुछ ज्यादा नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें यूएस चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बनाया गया और वह WrestleMania 34 में फेटल फोर वे मैच जीतकर नए यूएस चैंपियन बने।
महल आखिरी बार टेलीविजन पर जनवरी 2021 में हुए WWE Spectacle शो के दौरान नजर आए थे। इस शो में उन्होंने सिंह ब्रदर्स के साथ मिलकर ड्रू मैकइंटायर, सौरव और रिंकू का सामना किया था। हालांकि, इस मैच में महल हार गए थे और इस हार के बाद वह दोबारा नजर नहीं आए। यही नहीं, उनके अनुपस्थिति का कारण पता नहीं चल पाया है।
3- WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक हालिया समय के सबसे टैलेंटेड WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं, यही कारण है कि मेन रोस्टर में उनका सही तरह इस्तेमाल न होने पर फैंस काफी गुस्सा हो गए थे। आपको बता दें, ब्लैक WrestleMania 36 में बॉबी लैश्ले को हराने में कामयाब रहे थे और इसके बाद से ही चीजें काफी बदल चुकी है।
बॉबी लैश्ले वर्तमान समय में WWE चैंपियन बन चुके हैं जबकि ब्लैक अक्टूबर 2020 में केविन ओवेंस के खिलाफ आखिरी मैच लड़ने के बाद से ही नहीं दिखाई दिए हैं। WWE ने भी ब्लैक को टेलीविजन से दूर रखने का कारण नहीं बताया है।
2- पूर्व WWE सुपरस्टार एंड्राडे
एंड्राडे पूर्व WWE NXT चैंपियन हैं और मेन रोस्टर में भी उनका रन ठीक-ठाक रहा था। एंड्राडे के मेन रोस्टर करियर का सबसे बड़ा पल तब आया है जब उन्होंने रे मिस्टीरियो को हराकर यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया। हालांकि, यह टाइटल जीतने के बाद से ही एंड्राडे के लिए चीजें ठीक नहीं रही।
आपको बता दें, कोरोना महामारी के दौरान WWE टीवी पर नियमित रूप से दिखाई देने के बाद उन्होंने अक्टूबर 2020 में एंजेल गार्जा के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ा। इस मैच में हार के बाद एंड्राडे को टेलीविजन से हटा दिया गया और लंबे वक्त तक इस्तेमाल न किये जाने के बाद एंड्राडे ने रिलीज की मांग कर दी। शुरूआत में WWE ने उनके रिलीज की मांग को ठुकरा दिया लेकिन जल्द दी इसके लिए हामी भर दी।
1- WWE सुपरस्टार कीथ ली
NXT में शानदार करियर के बाद मेन रोस्टर में कदम रखते हुए कीथ ली ने WWE Payback में रैंडी ऑर्टन को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद वह Elimination Chamber 2021 में यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा थे। हालांकि, ली को इस मैच से हटाकर जॉन मॉरिसन को शामिल कर दिया गया।
WWE ने ली के अनुपस्थिति का कारण नहीं बताया था लेकिन Fightful Select के रिपोर्ट्स की माने तो स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की वजह से वह टेलीविजन से दूर हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ली जल्द-से-जल्द वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं।